पूर्णिया : जल-जीवन-हरियाली अभियान के लिए जागरुकता लाने को लेकर साइकिल रैली निकाली गई. रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जिला स्कूल से रवाना किया. रैली में एनसीसी, स्काउट एवं स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
Advertisement
जल-जीवन-हरियाली को ले निकाली गयी साइकिल रैली
पूर्णिया : जल-जीवन-हरियाली अभियान के लिए जागरुकता लाने को लेकर साइकिल रैली निकाली गई. रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जिला स्कूल से रवाना किया. रैली में एनसीसी, स्काउट एवं स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली का संदेश दिया गया. इनमें वृक्षारोपण करने, प्रदूषण नही फैलाने, जल का बर्बादी […]
रैली के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली का संदेश दिया गया. इनमें वृक्षारोपण करने, प्रदूषण नही फैलाने, जल का बर्बादी नहीं करने, वर्षा जल का संचय करने, बिजली का उपयोग आवष्यकतानुसार करेने, प्लास्टिक का उपयोग बंद करने, खुले में शौच नहीं करने आदि संदेश शामिल है.
यह रैली जिला स्कूल से आस्था मंदिर होते हुए पुलिस लाइन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
हांसी रहिका में बनेगा नर्सरी
जिले के जलालगढ़ प्रखंड के अंतर्गत हांसी रहिका में नर्सरी बनेगा. इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. इस संबंध में वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी शशिकांत ने बताया कि हांसी रहिका में पांच हेक्टेयर में नर्सरी बनेगा. इससे स्थानीय लोगों में किसानों को ज्यादा फायदा होगा. क्षेत्र में हरियाली मिशन को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय प्रयास किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement