पूर्णिया : सोमवार को पूर्णिया में हुए बस हादसे से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाये हैं. सड़क सुरक्षा के लिए ये कदम जरूरी माने जा रहे हैं. बुधवार को जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में यह फैसला किया गया. बस में अब अग्निशमन यंत्र और आपातकालीन गेट अनिवार्य होगा. इसके बगैर बसों के परिचालन की इजाजत नहीं दी जायेगी.
Advertisement
अग्निशमन यंत्र और आपातकालीन द्वार अब सभी बसों में होगा अनिवार्य
पूर्णिया : सोमवार को पूर्णिया में हुए बस हादसे से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाये हैं. सड़क सुरक्षा के लिए ये कदम जरूरी माने जा रहे हैं. बुधवार को जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में यह फैसला किया गया. बस में […]
डीएम ने कहा है कि इसके लिए सभी बसों की जांच करायी जायेगी और पता लगाया जायेगा कि कितने बसों में आग पर काबू पाने के उपकरण लगाये गये हैं. अगर लगाये गये हैं तो वे काम कर रहे हैं या नहीं. इतना ही नहीं आपातकाल में बस में यात्रियों के लिए बस मालिकों द्वारा क्या उपाय किये गये हैं.
बैठक में कहा गया है कि सुरक्षा को लेकर यात्रियों को भी जानकारी दी जायेगी. बैठक में सुरक्षा को लेकर और कई कदम उठाये गये हैं. ऊंचे डिवाइडर को छोटा करने का निर्देश दिया गया है. स्कूल और अस्पताल के नजदीक डबल स्ट्रीप लगाये जाने का भी निर्णय लिया गया है.
डीएम ने अगले एक सप्ताह में लगाने का निदेश दिया है. केट्स आयी सड़क के दोनो तरफ लगाने का निर्देश दिया गया. बस के अंदर एवं बाहर बस मालिक का नंबर भी प्रदर्षित किया जाना अनिवार्य है. बैठक में आपदा या दुर्घटना के समय स्वास्थ्य विभाग को हर हाल में मुस्तैद रहने को कहा गया है ताकि पीड़ित व्यक्तियों को समुचित सहायता मिल सके.
बैठक में तय किया गया है कि आपदा या दुर्घटना की स्थिति में जबतक आखरी पीड़ित व्यक्ति का इलाज न हो जाए तबतक स्वास्थ्य केन्द्र में तमाम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहेंगे. इसके साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य मुद्धों पर विचार किया गया.
बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, पूर्णिया, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, पूर्णिया उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement