पूर्णिया : बीते रविवार को सिटी स्थित सौरा नदी में डूबने से कसबा के एक युवक की हुई मौत की घटना से लोग अभी उबरे भी नहीं थे सोमवार को फिर एक 14 वर्षीय किशोरी नदी में डूब गयी. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह वह सौरा पर बने रेल पुल से दूसरी तरफ लकड़ी चुनने के लिए जा रही थी कि पैर फिसल जाने से नदी में गिर गयी और तेज धारा में बह गयी. एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर सुबह से ही उसकी तलाश कर रहे हैं पर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है.
Advertisement
सौरा नदी में किशोरी डूबी
पूर्णिया : बीते रविवार को सिटी स्थित सौरा नदी में डूबने से कसबा के एक युवक की हुई मौत की घटना से लोग अभी उबरे भी नहीं थे सोमवार को फिर एक 14 वर्षीय किशोरी नदी में डूब गयी. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह वह सौरा पर बने रेल पुल से दूसरी तरफ […]
स्थानीय लोगों की मानें तो सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब यह हादसा उस समय हुआ जब खुश्कीबाग के नया टोला निवासी मो. सज्जाद की 14 वर्षीया बेटी जूली परवीन नदी पर बने रेल पुल को पार कर रही थी. किशोरी को नदी में गिरते देख इस पार सौरा घाट पर स्नान के लिए जुटे लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी. चूंकि रविवार की घटना को लेकर एसडीआरएफ की टीम सौरा घाट पर पहले से तैनात थी इसलिए वह देर किये बिना वोट लेकर घटना स्थल की ओर भागे.
टीम ने घटना स्थल और उसके आस पास नदी की खाक छान ली पर कोई सुराग नहीं मिल सका. नदी की तेज धारा को देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किशोरी उसके साथ बहते हुए आगे चली गयी है. टीम ने आगे-पीछे हर जगह अपनी तलाश जारी रखी है. उसकी तलाश में जुटी टीम और उसके गोताखोर को शाम तक कामयाबी नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement