अमौर : बाढ़ के दौरान मंगलवार अमंगल साबित हुआ. प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों में चार बच्चों समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गयी. इन घटनाओं में मातम व दहशत का माहौल कायम हो गया है. थाना क्षेत्र अंतर्गत बकैनिया बरेली पंचायत के वार्ड नंबर सात मिल्की गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी.
Advertisement
मंगल हुआ अमंगल, जिले में बाढ़ में डूबने से दस की मौत
अमौर : बाढ़ के दौरान मंगलवार अमंगल साबित हुआ. प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों में चार बच्चों समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गयी. इन घटनाओं में मातम व दहशत का माहौल कायम हो गया है. थाना क्षेत्र अंतर्गत बकैनिया बरेली पंचायत के वार्ड नंबर सात मिल्की गांव में बाढ़ के पानी में […]
बकेनिया बरेली पंचायत मुखिया रूपा देवी ने बताया कि वार्ड नंबर 7 मिल्की गांव में अपने नाना के यहां आया हुआ आकाश कुमार उम्र 8 वर्ष पिता विजय विश्वास घर के बाहर पानी में शौच करने गया था.
इस दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गयी है. ग्रामीणों के अथक प्रयास से बच्चे के शव को पानी से निकाला गया. घटना की सूचना पंचायत मुखिया रूपा देवी एवं प्रतिनिधि शत्रुघ्न विश्वास ने सीओ व थाना को दी . वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ज्ञान डोभ पंचायत के संथाल भट्टाटोली की है .
दो बच्ची बाढ़ के पानी में बह गयी. परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे के बाद दोनों बच्ची का शव बरामद हुआ . जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर में रुबीना टूडू उम्र 13 वर्ष पिता चालीस टुडू एवं लकी सोरेन उम्र 12 वर्ष पिता ताला सोरेन ग्राम आदिवासी भट्ठा टोली दोनों शौच करने घर के बगल में गयी थी.
अचानक बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से गहरे पानी में बह गयी. घटना की सूचना सरपंच रिजवान आलम ने सीओ को दी. वहीं तीसरी घटना दलमालपुर पंचायत के बेलका बाघ टोला में घटी.
पंचायत के वार्ड सदस्य मुजफ्फर आलम ने बताया कि बेलका बाघ टोला वार्ड नं 11 निवासी कमरूजमा का 21 वर्षीय पुत्र अरशद मंगलवार की सुबह 6 बजे घर के पिछवाड़े शौच करने गया था. अचानक पैर फिसलने से वह वह गहरे पानी में बह गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास से एक घंटे के बाद निकालकर परिजन रेफरल अस्पताल अमौर लाये जहां डाक्टर ने उसे मॄत घोषित कर दिया.
जबकि सिमलबाडी नगरा टोला वार्ड नंबर 3 के निवासी मोहम्मद मतलीब उम्र 55 वर्ष बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद साएक ने बताया कि मोहम्मद मतलिब सुबह घर से निकल कर ऊंचे स्थान में जाने के का क्रम में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में बह गया . ग्रामीणों ने अथक प्रयास से उसे बाढ़ के पानी से निकाला पर उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन व मुखिया प्रतिनिधि सायेक ने सीओ को दी.
बाढ़ में बह गयी किशोरी, तलाश जारी
बायसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटिया पंचायत के खोक्सा गांव में एक किशोरी बाढ़ में बह गई. जानकारी के अनुसार आरजू बेगम उम्र 15 वर्ष पिता अजहर अपने घर से सड़क पर आ रही थी. अचानक वह बाढ़ के करंट में बह गयी. उसे खोजा जा रहा है मगर कोई पता नहीं चल रहा है .
बच्ची की मौत पर परिजनों में कोहराम
बायसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत मीनापुर पंचायत के जियागाछी गांव में नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार निखत उम्र 8 वर्ष पिता अबुल हसन घर में पानी घुस जाने के कारण अपने भाई के साथ जान बचाने के लिए ऊंचे स्थान की ओर जा रही थी. बीच रास्ते में भाई का हाथ छूट जाने के कारण वह पानी में बह गयी.
तालाब में डूबने से बालक की मौत
श्रीनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत चनका पंचायत के चरैया रहिका टोला में तालाब में डूबकर एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक मोहम्मद आबिद पिता राशिद अपने नाना मोहम्मद हसन के यहां आया था. मंगलवार की दोपहर खेलते-खेलते गांव के बगल में एक तालाब में गिर गया जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना को लेकर थाना को कोई सूचना नहीं दी गई है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को 5 वर्षीय मोहम्मद आबिद खेल रहा था. गांव के बगल में खेलते-खेलते वह चिरैया रहीका मुस्लिम टोला के निकट बोका धार के निकट तालाबनुमा नाला में गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement