पूर्णिया : अगले 48 घंटे तक पूर्णिया समेत सीमांचल में गरज के साथ वर्षा व तूफान के असार हैं. ऐसा मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है. इससे गेहूं-किसानों के चेहरे पर डरावनी लकीर गहराने लगी है. जिन किसानों ने मक्का की कटनी कर ली है उनके माथे के पसीने भी कम नहीं हो रहे हैं.
ज्ञात हो कि पिछले एक पखवारे से पूर्णिया के मौसम में हवा का दबाव विरल हो गया है. इससे यहां निम्न दाब की पट्टी बन गयी है. ऐसे में यहां न सिर्फ तूफान की संभावना बनती रहती है बल्कि गरज के साथ छींटे की संभावना भी कम नहीं हो रहे हैं.