21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल सीएसपी संचालक ने दिखायी बहादुरी अपराधियों से छीना रुपये से भरा का बैग

जलालगढ़ : दिनदहाड़े हथियार का भय दिखा बाइक सवार दो अपराधियों ने सीएसपी संचालक रवींद्र कुमार महलदार से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. लूटपाट के बाद देशी कट्टा के बट से सीएसपी संचालक सिर पर हमला किया. इस दौरान गोली चलने की आवाज भी हुई. हालांकि घायल रवींद्र ने बहादुरी दिखाते हुए बाइक से भाग […]

जलालगढ़ : दिनदहाड़े हथियार का भय दिखा बाइक सवार दो अपराधियों ने सीएसपी संचालक रवींद्र कुमार महलदार से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. लूटपाट के बाद देशी कट्टा के बट से सीएसपी संचालक सिर पर हमला किया. इस दौरान गोली चलने की आवाज भी हुई. हालांकि घायल रवींद्र ने बहादुरी दिखाते हुए बाइक से भाग रहे अपराधियों से रुपये का बैग छीनकर लूट को असफल कर दिया.

बुधवार को थानाक्षेत्र जलालगढ़ के बोचगांव पंचायत के लछनपुर के निकट गरगट्टा के पास हुई घटना के बाद घायल रवींद्र का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष जमील अख्तर ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पीड़ित रवींद्र कुमार महलदार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे रामनगर चौक स्थित एसबीआइ सीएसपी आया. जहां मेरे साथ काम कर रहे कुंदन और कन्हैया महलदार को सीएसपी बैंक में छोड़कर करीब 9 बजे कुंडालय के लछनपुर स्थित पेट्रोल पंप से नगद 1 लाख 50 हजार रुपये लेने आ गया. रुपये लेकर सीएसपी लौट रहे थे. पंप से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर मेरे बाइक के सामने बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो व्यक्ति अचानक आ गये .
जबतक में वे कुछ समझ पाते तबतक में पीछे बैठा अपराधी अपने हाथ में हथियार लहराते हुए बाइक से उतर कर मेरे पास आया और मेरे बाइक की चाबी ले ली. हथियार दिखाते हुए कहा कि रुपये वाला बैग जल्दी से दो नहीं तो गोली मार देंगे. उसने बताया कि भय से रुपये वाला बैग जैसे दिया कि वह बाइक पर बैठते ही हथियार के पिछले भाग से मेरे सिर पर मारा. सिर पर जैसे ही मारा तो गोली चलने जैसी कुछ आवाज भी हुई. आशंका है कि बट से मारने के दौरान अपराधी से फायरिंग हो गयी.
उफरेल गांव की ओर भागे अपराधी
जानकारी के मुताबिक अपराधियों को भागते देख रवींद्र एवं अन्य लोगों ने हल्ला किया. उसके भागने के रूट को देख बताया कि दोनों बाइक वाले अपराधी उफरेल गांव की ओर भागा है. वहीं घायल सीएसपी संचालक रवींद्र को प्राथमिक इलाज के लिए रामनगर चौक स्थानीय डाक्टर के पास लाया गया.
जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल रवींद्र को उनके परिजन सदर अस्पताल पूर्णिया ले गया. जहां उनका इलाज किया गया और इलाज के बाद जलालगढ़ थाना में अपना बयान दर्ज कराया. बयान दर्ज कराते हुए घटना की जानकारी दी और अपराधी को चेहरे से पहचानने की बात पुलिस को बतायी. थानाध्यक्ष जमील अख्तर ने घटनास्थल पहुंचकर भी मामले की छानबीन की.
लाइनिंग कर रहा था दूसरा बाइक सवार
घायल रवींद्र ने बताया कि जब ये दो बाइक सवार अपराधी मेरे पास आये तो उससे पहले पेट्रोल पंप और घटना स्थल के बीच में एक पल्सर बाइक पर एक व्यक्ति सवार जो हेलमेट पहने हुए था. वह भी घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार अपराधियों के साथ भागा. आशंका है कि वह लाइनर की भूमिका अदा कर रहा था.
चूंकि दूसरा बाइक सवार बिना नंबर की बाइक पर हेलमेट पहने हुए था, इसलिए चर्चा यह है कि वह अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहने हुए था. अगर ऐसा नहीं होता तो पहली बाइक सवार दोनों अपराधी भी हेलमेट पहने रहते. आशंका है कि लाइनर को पता था कि रवींद्र पेट्रोल पंप पर रुपये लेने आएगा जिसे लेकर उसने अपने सहयोगियों की मदद से लूटने की साजिश रची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें