पूर्णिया : आगामी 12 अप्रैल तक मौसम बदमिजाज रहेगा. कहीं बादल छाये रहेंगे तो कहीं वर्षा होगी. कहा गया कि अभी भी पूर्णिया समेत सीमांचल में निम्न वायुदाब की पट्टी बनी हुई है.
Advertisement
बदमिजाज चल रहा मौसम, 12 तक गरजन के साथ बारिश के आसार
पूर्णिया : आगामी 12 अप्रैल तक मौसम बदमिजाज रहेगा. कहीं बादल छाये रहेंगे तो कहीं वर्षा होगी. कहा गया कि अभी भी पूर्णिया समेत सीमांचल में निम्न वायुदाब की पट्टी बनी हुई है. इसलिए वर्षा और तूफान की संभावना को इनकार नहीं किया जा सकता. सनद रहे कि पिछले दिनों 24 घंटे के दौरान तूफान […]
इसलिए वर्षा और तूफान की संभावना को इनकार नहीं किया जा सकता. सनद रहे कि पिछले दिनों 24 घंटे के दौरान तूफान एवं वर्षा का पूर्वानुमान किया गया था. गरज के साथ वर्षा और तड़ित के भी आसार बताये गये थे. ठीक सुबह तूफान आभी गये. बताया गया कि पिछले पांच दिनों सीमांचल का इलाका निम्न वायुदाब का क्षेत्र बन गया है.
इससे तेज हवा की संभावना बनी हुई है. इसी आधार पर मौसम विभाग ने तूफान एवं वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है. गांवों में किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है. लोग बता रहे हैं कि अगर फिर से वर्षा हुई तो गेहूं चौपट हो जायेगा. कुछ किसानों को चिंता इसलिए है कि अगर वर्षा के साथ ओले बरसे तो मक्का भी क्षत-विक्षत हो जायेगी. इन तमाम संभावनाओं के बीच किसानों की सांसें फूल रही हैं.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: मौसम विभाग ने आगामी 10 अप्रैल को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान दिया है. इसके बाद 11 एवं 12 अप्रैल को बादल छाये रहने एवं गरज के साथ वर्षा की संभावना जतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement