Advertisement
देसी शराब के साथ तीन महिला समेत 8 गिरफ्तार
धमदाहा : शराबबन्दी कानून लागू होने के बाद भी धमदाहा थानाक्षेत्र में देशी शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर देहाती क्षेत्र में देशी शराब बनाने एवं पीने पिलाने का कारोबार फल फूल रहा है. मंगलवार की संध्या में धमदाहा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी के दौरान धमदाहा […]
धमदाहा : शराबबन्दी कानून लागू होने के बाद भी धमदाहा थानाक्षेत्र में देशी शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर देहाती क्षेत्र में देशी शराब बनाने एवं पीने पिलाने का कारोबार फल फूल रहा है.
मंगलवार की संध्या में धमदाहा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी के दौरान धमदाहा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
थानाक्षेत्र के नीरपुर पंचायत के सिकरहा गांव में छापेमारी के दौरान करीब बीस लीटर देशी शराब के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार उक्त गांव में सघन छापेमारी अभियान के तहत आधे दर्जन घरों से करीब बीस लीटर शराब के साथ तीन महिला एवं पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है जिसे मद्य निषेध के तहत जेल भेज दिया जायेगा. गिरफ्तारी में महिला पुलिस की भी मदद ली गयी.
धमदाहा : शराबबन्दी कानून लागू होने के बाद भी धमदाहा थानाक्षेत्र में देशी शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर देहाती क्षेत्र में देशी शराब बनाने एवं पीने पिलाने का कारोबार फल फूल रहा है. मंगलवार की संध्या में धमदाहा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी के दौरान धमदाहा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
थानाक्षेत्र के नीरपुर पंचायत के सिकरहा गांव में छापेमारी के दौरान करीब बीस लीटर देशी शराब के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार उक्त गांव में सघन छापेमारी अभियान के तहत आधे दर्जन घरों से करीब बीस लीटर शराब के साथ तीन महिला एवं पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है जिसे मद्य निषेध के तहत जेल भेज दिया जायेगा. गिरफ्तारी में महिला पुलिस की भी मदद ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement