उधार के रुपये के लेन-देन में घटना को दिया अंजाम
पुलिस ने आरोपित दुकानदार को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पूर्णिया : बेखौफ अपराधियों ने रविवार की अहले सुबह डीइओ कार्यालय में पदस्थापित सहायक 32 वर्षीय नवल किशोर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब वे अपने निर्माणाधीन मकान की ओर पैदल जा रहे थे. घटना रविवार की अहले सुबह 4.30 बजे मधुबनी टीओपी क्षेत्र के बावनबीघा में रेलवे गुमटी संख्या 07 के निकट हुई. अपराधियों ने सहायक के चेहरे पर तीन गोलियां मारीं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
सदर एसडीपीओ श्री पांडेय ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शव के निकट एक खोखा व करीब 150 मीटर दूर एक निजी स्कूल के निकट से दूसरा खोखा बरामद किया है, जबकि तीसरी गोली मृतक के जबड़े में अटका हुआ दिख रहा था. काफी देर तक पुलिस को भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित परिजन शव का पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. मृतक के छोटे भाई नीरज ने बताया कि भैया को रविवार से चुनाव प्रशिक्षण में शामिल होना था. इस वजह से वे अहले सुबह निर्माणाधीन घर बावनबीघा बालू गिरवाने के लिए पैदल आ रहे थे. भैया को बालू के लिए रुपये देना था, लेकिन इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गयी.
उन्होंने बताया कि भाई और आरोपित दुकानदार मो सगीर के बीच उधार के रुपये को लौटाने के सवाल पर विवाद चल रहा था. सगीर ने कुछ दिन पूर्व भाई को धमकी भी दी थी. जिले के बीकोठी थाने के ओरलाहा गांव के रहनेवाले मृतक नवल किशोर यहां कोरठबाड़ी में पिछले 15 वर्षों से किराये के मकान में रह रहे थे. वहीं से बावनबीघा रेलवे गुमटी के समीप अपना मकान बनवा रहे थे.
अनुकंपा के आधार पर मिली थी नौकरी
मृतक के पिता कैलाश कुमार सरकारी शिक्षक थे. उनके निधन के बाद अनुकंपा पर नवल किशोर को नौकरी मिली थी. वे पूर्णिया स्थित डीइओ कार्यालय में 10 वर्ष से सहायक के पद पर कार्यरत थे. रविवार को उन्हें चुनाव कार्य के प्रशिक्षण में उपस्थित होना था.
आठ दिन पहले सगीर ने दी थी गोली मारने की धमकी
मृतक के परिजनों का आरोप है कि आठ दिन पूर्व कोरठबाड़ी के मो सगीर ने गोली मारने की धमकी दी थी. इसके बावजूद आरोपित को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.
मृतक का छोटा भाई नीरज ने बताया कि कोरठबाड़ी का किराना दुकानदार मो सगीर ने उनके बड़े भाई से 1.85 लाख रुपये उधार लिये थे. उनका भाई उधार में लिये गये रुपये को लौटाने के लिए तगादा कर रहा था. इसी को लेकर बात इस हद तक बढ़ गयी कि उसने गोली मारने की धमकी दे डाली. इस संबंध में सगीर के खिलाफ 10 मार्च को थाने में सनहा भी दर्ज कराया गया था.
पावर ट्रैक्टर की वर्कशॉप में आग लगने से चार ट्रैक्टर हुए खाक
जहानाबाद नगर. नगर थाने के निजामउद्दीनपुर औद्योगिक प्रांगण में संचालित स्कॉर्ट कंपनी के पावर ट्रैक्टर वर्कशॉप में शनिवार की देर रात आग लग गयी. इससे दो नये व दो ग्राहकों के ट्रैक्टर जल गये. वहीं, वर्कशॉप के बाहर एक अन्य ट्रैक्टर व सर्विस वैन भी आंशिक रूप से जल गये. इस घटना में करीब 40 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.
तीन दमकल गाड़ियों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पावर ट्रैक्टर का वर्कशॉप माधव नगर निवासी देवेंद्र प्रसाद सिंह का है. देवेंद्र प्रसाद अरवल जिले के शहरतेलपा थाने के खड़ासीन गांव के रहनेवाले हैं. अगलगी में वर्कशॉप की करकट से बनी छत भी जल गयी. वहीं, वर्कशॉप के अंदर रखे बड़ी मात्रा में ट्रैक्टर के पार्ट्स आदि भी जल गये. संचालक ने बताया कि वर्कशॉप में न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही कोई स्टाफ रहता है. इससे प्रतित होता है कि असामाजिक तत्वों ने वर्कशॉप में आग लगायी है.