15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएन साव चौक पर श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन

भाजपा सहित कई दलों के नेता व कार्यकर्ता सभा में होंगे शामिल पूर्णिया : वाजपेयी जी के अस्थि कलश के दर्शन के लिए पूर्णियावासी बेताब हैं. शुक्रवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को पूर्णियावासी नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके लिए शहर के मुख्य चौराहा आरएन साव चौक […]

भाजपा सहित कई दलों के नेता व कार्यकर्ता सभा में होंगे शामिल

पूर्णिया : वाजपेयी जी के अस्थि कलश के दर्शन के लिए पूर्णियावासी बेताब हैं. शुक्रवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को पूर्णियावासी नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके लिए शहर के मुख्य चौराहा आरएन साव चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी, जिसमें भाजपा ही नहीं अन्य दलों एवं पूर्णियावासी बड़ी संख्या में जुटेंगे.
इससे पूर्व गुरुवार की देर रात अटल जी का अस्थि कलश कड़ी सुरक्षा के बीच किशनगंज के रास्ते पूर्णिया सीमा में प्रवेश करेगी. भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने बताया कि यह अस्थि कलश दालकोला में पूर्णिया मोड़ के समीप किशनगंज के जिलाध्यक्ष से प्राप्त किया जायेगा. उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार की रात करीब आठ बजे दालकोला सीमा पर रिसीव किया जाना था पर रास्ते में लोगों के हुजूम के कारण देर हो गई.
उन्होंने बताया कि अस्थि कलश रथ को बायसी, डगरुआ, जीरोमाइल, गुलाबबाग, खुश्कीबाग, लाइन बाजार होते हुए मधुबनी स्थित पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के निवास स्थान पर लाया जायेगा. इसके बाद अस्थि कलश को पार्टी कार्यालय में लाया जाएगा.
आठ बजे से लोग करेंगे दर्शन
शुक्रवार 24 अगस्त को सुबह 8 बजे से आमलोगों के दर्शन एवं पुष्पांजलि के लिए अस्थि कलश को भाजपा कार्यालय मधुबनी में रखा जायेगा. यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने बताया कि सुबह 8:30 बजे अस्थि कलश रथ यात्रा पार्टी कार्यालय से मधुबनी चौक, सिपाही टोला, डॉलर हाउस चौक, कचहरी, नगरपालिका चौक, समाहरणालय होते हुए आरएन साह चौक पहुंचेगा. यहां सभी दलों और आम लोगों द्वारा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम तय है. इसके बाद अस्थि कलश रथ आर.एन. साह चौक से कालीबाड़ी चौक, लखन चौक, रजनी चौक, लाइनबाजार चौक, कटिहार मोड़ होते हुए खुश्कीबाग, गुलाबबाग, जीरोमाइल होते हुए बेलौरी, रानीपतरा, दीवानगंज के रास्ते कटिहार के लिये प्रस्थान करेगा.
अस्थि कलश रथ संग होंगे कई नेता
अस्थि कलश रथ यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी सह यात्रा प्रभारी विधान पार्षद दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, खनन एवं भूतत्व मंत्री बिहार सरकार विनोद सिंह, पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सदर विधायक विजय खेमका, मुन्ना चौधरी, चंद्रभूषण ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी, पूर्णिया कार्यक्रम प्रभारी व भाजपा उपाध्यक्ष निहार चन्द, संजय मोहन प्रभाकर, महामंत्री राकेश कुमार, रीना मल्लिक , जिलामंत्री राजू सिंह, पिन्टू पांडे, अनिता कुमारी तथा सभी भाजपा के जिला पदाधिकारी अस्थि कलश रथ यात्रा संचालन विधि व्यवस्था में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें