17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : जमीन का टुकड़ा बना हत्या की वजह, भाभी ने ही रची साजिश

पूर्णिया/बनमनखी : कोचिंग संचालक ओमप्रकाश चौधरी हत्याकांड का अनुसंधान अब अंतिम दौड़ पर पहुंच चुका है. पुलिस को अहम सुराग हाथ लगने के बाद शनिवार की शाम मृतक की भाभी ऊषा देवी एवं उनके दो लड़के मन्नु चौधरी तथा प्रीतम चौधरी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गयी है. इन लोगों के अलावा मृतक […]

पूर्णिया/बनमनखी : कोचिंग संचालक ओमप्रकाश चौधरी हत्याकांड का अनुसंधान अब अंतिम दौड़ पर पहुंच चुका है. पुलिस को अहम सुराग हाथ लगने के बाद शनिवार की शाम मृतक की भाभी ऊषा देवी एवं उनके दो लड़के मन्नु चौधरी तथा प्रीतम चौधरी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गयी है.
इन लोगों के अलावा मृतक का पड़ोसी धीरज चौधरी को भी हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि ओमप्रकाश चौधरी की हत्या के पीछे जमीन विवाद ही है. इनलोगों की गिरफ्तारी से मिली अहम जानकारी के बाद पुलिस अब शूटर की तलाश में जुट गयी है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
तीन थानों में अलग-अलग हो रही पूछताछ : वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस द्वारा मृतक की भाभी उषा देवी को हिरासत में लेकर मरंगा थाना लाया गया.
उनके दोनों लड़के मन्नु चौधरी एवं प्रीतम चौधरी को सरसी थाना एवं पड़ोसी धीरज चौधरी को बनमनखी थाना में लाकर हत्या मामले से जुड़े बिंदुओं पर पूछताछ की गयी है. इन लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को हत्या के पीछे कौन-कौन शामिल हैं और कारण की जानकारी मिल चुकी है.
हत्या के पीछे जमीन विवाद : पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोचिंग संचालक के हत्या के पीछे जमीन विवाद ही है. बताया जा रहा है कि मृतक की भाभी उषा देवी ने पड़ोस में रहने वाले धीरज चौधरी को घर के निकट स्थित जमीन का एक प्लॉट बेच दिया था. इस जमीन में मृतक आधा का हिस्सेदार था जबकि उषा देवी ने ओमप्रकाश चौधरी को बगैर बताये उक्त जमीन का सौदा कर बेच डाला. जमीन बेचने की जानकारी मिलते ही ओमप्रकाश चौधरी आग बबूला हो गया और उषा देवी से विवाद चलने लगा.
उषा देवी के बचाव में धीरज चौधरी उसका साथ दे रहा था. ओमप्रकाश को रुपये की काफी जरूरत थी. इसलिए उसने जमीन में अपना हिस्सा छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. यही वजह है कि उषा देवी द्वारा ओमप्रकाश को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनायी.
शूटर की तलाश कर रही पुलिस : मृतक के भाभी व उनके पुत्रों समेत पड़ोसी की गिरफ्तारी से मिली अहम जानकारी के बाद पुलिस अब शूटर की तलाश में जुटी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि पुलिस ने उक्त लोगों से ओमप्रकाश पर गोली चलाने वाले शूटर का नाम उगलवा लिया है.
संभवत: ये शूटर उषा देवी द्वारा भाड़े पर मंगवाये गये थे. शूटर की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का उद्भेदन हो जायेगा. सनद रहे कि ओमप्रकाश चौधरी की हत्या उस समय कर दी गयी थी जब वह अपने घर से कोचिंग के लिए साइकिल से जा रहा था. मृतक की पूर्व पत्नी का निधन हो चुका है जिससे एक लड़का सत्यम (16 वर्ष) एवं एक लड़की लवली (13 वर्ष) है. मृतक ने पांच वर्ष पूर्व दूसरी शादी नेपाल में कंचन देवी के साथ किया, जिससे कोई संतान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें