पूर्णिया : क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआइडी) में नौकरी दिलाने व खुद को पुलिस विभाग में होने का धौंस दिखा कर लोगों से ठगी करने वाले एक ठग को सहायक खजांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त मो हाफिज राजाबाड़ी का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक फर्जी परिचय पत्र, सदस्यता फाॅर्म और एक डायरी बरामद की है. बताया जाता है कि अब तक नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों को चूना लगा चुका है.
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है.
सहायक खजांची थाना क्षेत्र के पंचू मोहल्ला निवासी मो अरमान ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि मो हाफिज सीआइडी में नौकरी दिलाने के नाम पर अवैध रूप से उगाही कर रहा है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार मो हाफिज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने अपने पहचान पत्र में पुलिस विभाग का लोगो भी लगाया है. हाफिज ने बताया कि वह सीआइडी में प्रखंड से लेकर जिला प्रमुख बनाने के लिए लोगों से अवैध उगाही करता था. इसके अलावा पीड़ित लोगों की समस्याओं का निदान कराने के लिए भी वह रुपये लेता रहता था.
एसपी ने एेसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है और कहा है कि अगर कोई एेसी सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. फर्जी परिचय पत्र व सदस्यता फाॅर्म बरामदअब तक दर्जनों लोगों को लगा चुका है चूनाअपने पहचान पत्र में लगा रखा था पुलिस विभाग का लोगो