पूर्णिया : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपनी सेवाएं बीते एक अप्रैल से ही देनी शुरू कर दी. शीघ्र ही पूर्णिया में यह बैंक प्रधान डाकघर से सेवा देना शुरू कर देगी. बड़े नेटवर्क के साथ यह देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक पूर्णिया के 341 शाखाओं में उपलब्ध होगा. जिसकी तमाम तैयारी पूरी कर ली गयी है. संभावना है कि मई के अंत तक यह सेवा शुरू हो जायेगी. इससे ग्रामीण इलाके के लोग डिजिटल बैंकिंग की सेवा घर बैठे ले सकेंगे.
Advertisement
डाकघर से सेवा देगी पोस्ट पेमेंट बैंक
पूर्णिया : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपनी सेवाएं बीते एक अप्रैल से ही देनी शुरू कर दी. शीघ्र ही पूर्णिया में यह बैंक प्रधान डाकघर से सेवा देना शुरू कर देगी. बड़े नेटवर्क के साथ यह देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक पूर्णिया के 341 शाखाओं में उपलब्ध होगा. जिसकी तमाम तैयारी पूरी कर […]
देश के अन्य बैंक अपने एटीएम कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा के लिए चार्ज करते हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक के कस्टमर को एटीएम लेने के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा. इसी तरह मोबाइल अलर्ट के लिए भी बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा.अभी ज्यादातर बैंक 25 रुपये से लेकर 50 रुपये तक एसएमएस अलर्ट के लिए चार्ज लेते हैं. इसी तरह क्वार्टरली बैलेंस मेंटेन करने के लिए भी कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. पोस्ट मैन और ग्रामीण डाक सेवक शहर व गांवों में डिजिटल भुगतान सेवा पहुंचायेंगे.
उद्घाटन के तिथि की नहीं हुई घोषणा
प्रधान डाक घर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा तैयार हो चुका है. जिसे काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. लेकिन उद्घाटन का तिथि निर्धारण नहीं हुई है. जिससे अब तक बैंकिंग सेवा शुरू नहीं हो पायी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि मई के अंतिम सप्ताह तक यहां इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कार्य करना शुरू कर देगा. इस बैंक के शुरू होने से प्रधान डाकघरों के अधीनस्थ 341 डाकघरों के डाकिया अंतिम पंक्ति के लोगों तक बैंकिंग सेवा उपलब्ध करा सकेंगे.
मिलेगा लाभ
बैंक की पूरी तैयारी कर ली गयी है. अब उद्घाटन तिथि आने की प्रतीक्षा की जा रही है. तिथि निर्धारित होते ही यहां बैंकिंग कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
बीएल मिश्रा,डाक अधीक्षक,पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement