गुलाबबागः जाको राखे साइयां मार सके ना कोय.. यह कहावत पूर्णिया सिटी के नवरतन चौक पर तब चरितार्थ होते दिखा जब 440 के विद्युत प्रभावित बिजली के खंभे से एक दस चक्का ट्रक जा टकरायी. जोरदार आवाज के साथ बिजली की तारों से चिनगारी व कई घरों के कनेक्शन तार टूट कर सड़क पर बिखर गये. इतना ही नहीं दर्जनों घरों में बल्ब, पंखा और टीवी जल गये.
चंद पलों के लिए हर तरफ हंगामा व अफरातफरी का माहौल बना रहा. स्थानीय लोगों ने सिटी पावर ग्रिड में दूरभाष पर सूचना देकर बिजली कनेक्शन कटवाया तब माहौल शांत हुआ. मालूम हो कि सिटी का नवरतन चौराहा व्यस्ततम चौराहा है बल्कि उक्त बिजली पोल के नजदीक कई दुकानें हैं परंतु इस हादसे में कहीं कोई हताहत नहीं हुआ.
लेकिन कई घरों के पंखे, टीवी व बल्ब उड़ जाने व तारों के टूट कर बिखरने से स्थानीय लोगों ने घंटों हंगामा मचाया. घटना की सूचना के बाद विद्युत कार्यपालक अभियंता ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और उक्त ट्रक को सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक कसबा से सामान खाली कर पूर्णिया की ओर जा रहा था. इस दौरान ट्रक विद्युत प्रवाहित पोल से जा टकराया. फिलहाल नवरतन चौक पर हुए हादसे में जहां बिजली का खंभा हिलने लगा है वहीं भीषण गरमी में बिजली को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता बनी हुई है.