पूर्णिया : मंरगा स्थित बकरी पालन-सह-प्रजनन केंद्र पूर्णिया के परिसर में संस्थापित किये जाने वाले फ्रोजेन सीमेन स्टेशन का शिलान्यास 12 मई को मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा किया जाना है. इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारी की समीक्षा बैठक डीएम प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी ने विभिन्न कार्यों के निष्पादन हेतु 5 अलग-अलग समिति का गठन किया. विभिन्न समितियों को हेलीपैड, मंच, बैरिकेडिंग, विधि व्यवस्था, अल्पाहार, वाहन पार्किंग, मीडिया समन्वय आदि का दायित्व दिया गया है.
डीएम ने सभी पदाधिकारियों को ससमय अपने निर्धारित दायित्व के निर्वहन का निदेश दिया. पशुपालन, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल ने भी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा भी इस बैठक में मौजूद थे. उन्होंने विधि व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कड़ा निदेश दिया. बैठक में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अपर सचिव मधुरानी ठाकुर, उप विकास आयुक्त राम शंकर, अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.