पूर्णिया : जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चलने वाले खुले में शौचमुक्त कार्यक्रम (ओडीएफ) की गति मंथर है. जिले के तीन हजार से अधिक वार्डों में से अब तक महज 414 वार्ड ही ओडीएफ हो पाये हैं. इस पर प्रशासनिक तौर पर नाराजगी जतायी और संबंधित कर्मियों को कड़ी हिदायत दी गयी है.
Advertisement
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चलने वाले खुले में शौचमुक्त कार्यक्रम
पूर्णिया : जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चलने वाले खुले में शौचमुक्त कार्यक्रम (ओडीएफ) की गति मंथर है. जिले के तीन हजार से अधिक वार्डों में से अब तक महज 414 वार्ड ही ओडीएफ हो पाये हैं. इस पर प्रशासनिक तौर पर नाराजगी जतायी और संबंधित कर्मियों को कड़ी हिदायत दी गयी […]
दरअसल इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की प्रबंध पर्षद की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. जारी रिपोर्ट में अमौर प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 13 वार्ड एवं वित्तीय वर्ष 2017-18 में 20 वार्ड ही ओडीएफ हुए. इसी प्रकार बैसा प्रखंड में क्रमश: 15 एवं 28 वार्ड, बायसी प्रखंड में 6 एवं 12 वार्ड, बनमनखी में 7 एवं 12 वार्ड, बीकोठी प्रखंड में एक एवं 12 वार्ड, भवानीपुर में 38 एवं 50 वार्ड, डगरूआ में 4 एवं 12 वार्ड, धमदाहा में 8 एवं 10 वार्ड ओडीएफ हुए हैं. उधर जलालगढ़ में 10 एवं 8 वार्ड, कसबा में 5 एवं 16 वार्ड, केनगर 25 एवं 19 वार्ड, पूर्णिया पूर्व प्रखंड में 14 एवं 19 वार्ड, रूपौली प्रखंड में 17 एवं 16 वार्ड एवं श्रीनगर में 6 एवं 7 वार्ड ही ओडीएफ हो पाये हैं. ये रिपोर्ट भले ही प्रशासन के आइने में उपलब्धि भरा दिख रहा हो मगर जनता की आंखों में यह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है.
ओडीएफ दो प्रखंड सबसे आगे
प्रबंध पर्षद की बैठक में प्रस्तुत रिपोर्ट में जिले में भवानीपुर और केनगर का क्रमश: पहला एवं दूसरा स्थान है. इन दोनों ही प्रखंडों में क्रमश: 88 एवं 44 वार्ड ओडीएफ दिखाये गये हैं. तीसरे स्थान पर बैसा प्रखंड है. अमौर, पूर्णिया पूर्व एवं रूपौली प्रखंड ने अपने-अपने प्रखंडों की 33-33 वार्डों को ओडीएफ दिखाया गया है. शेष प्रखंड इसके नीचे ही चल रहे हैं.
चालू वित्तीय वर्ष का लक्ष्य
प्रखंड वार्डों की संख्या
अमौर 104
बैसा 105
बायसी 118
बनमनखी 126
बीकोठी 107
भवानीपुर 146
डगरूआ 114
धमदाहा 111
जलालगढ़ 096
कसबा 152
केनगर 229
पूर्णिया पूर्व 107
रूपौली 123
श्रीनगर 107
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement