36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम पर लौटे सफाई कर्मी, अस्पताल हुआ चकाचक

पूर्णिया : वेतन के भुगतान को लेकर हड़ताल पर चल रहे सदर अस्पताल के सफाई कर्मी मंगलवार को तीसरे दिन काम पर लौट आये. हड़ताल समाप्त होते ही सभी सफाई कर्मी काम पर लग गये. जिससे सोमवार को अस्पताल की साफ-सफाई चकाचक हो गयी. अस्पताल को नारकीय स्थिति से मुक्ति मिल गयी है.सफाई कर्मियों को […]

पूर्णिया : वेतन के भुगतान को लेकर हड़ताल पर चल रहे सदर अस्पताल के सफाई कर्मी मंगलवार को तीसरे दिन काम पर लौट आये. हड़ताल समाप्त होते ही सभी सफाई कर्मी काम पर लग गये. जिससे सोमवार को अस्पताल की साफ-सफाई चकाचक हो गयी. अस्पताल को नारकीय स्थिति से मुक्ति मिल गयी है.सफाई कर्मियों को लंबित तीन महीने का वेतन भुगतान कर दिया गया है. गौरतलब है कि लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मी रविवार की सुबह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे.
लंबित वेतन का हुआ भुगतान: लंबित वेतन के भुगतान को लेकर सदर अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग एजेंसी के सफाईकर्मी रविवार से ही हड़ताल पर चले गये थे. जिससे सदर अस्पताल के सभी वार्डों की स्थिति नारकीय हो गयी थी. गंदगी व बदबू के बीच मरीज इलाज कराने को बाध्य थे. सफाईकर्मी अपनी लंबित वेतन का भुगतान नहीं होने तक हड़ताल पर रहने की जिद्द पर अड़े हुए थे. सोमवार की देर शाम अस्पताल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग एजेंसी के बीच हुए वार्ता के बाद तमाम सफाईकर्मियों को वेतन का भुगतान किया गया, तब जाकर सभी सफाईकर्मी मंगलवार को काम पर लौटे. काम पर लौटते ही तमाम सफाई कर्मी साफ सफाई में जुट गये.
वार्ड हुआ चकाचक: सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण लगभग नारकीय हो चुके सदर अस्पताल के तमाम वार्डों की रौनक एक बार फिर लौट आयी है. सभी वार्डों की साफ-सफाई होने से पूरा अस्पताल चकाचक हो गया है. सफाई सुपरवाइजर संजीव कामती ने बताया कि सफाई कर्मियों को लंबित वेतन का भुगतान कर दिया गया है, जिससे सफाई कर्मियों में उत्साह का संचार हुआ है. सभी सफाई कर्मी पूरे मनोयोग से साफ सफाई के कार्य को अंजाम दे रहे हैं. इधर,साफ सफाई होने से सदर अस्पताल में भरती मरीज भी राहत की सांस ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें