21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह के लिए बनेगा सरकारी मंडप

पूर्णिया : अल्पसंख्यक इलाके के प्रखंड मुख्यालयों में अब सामुदायिक भवन के रूप में सरकारी मंडप बनेगा. इस मंडप में शादी-विवाह के अलावा विभिन्न तरह के समारोह होंगे. सरकार के इस कार्यक्रम से इलाके में खुशी का माहौल है. इस तरह के भवन सात प्रखंड मुख्यालयों में बनने जा रहा है. जिन सात प्रखंडों में […]

पूर्णिया : अल्पसंख्यक इलाके के प्रखंड मुख्यालयों में अब सामुदायिक भवन के रूप में सरकारी मंडप बनेगा. इस मंडप में शादी-विवाह के अलावा विभिन्न तरह के समारोह होंगे. सरकार के इस कार्यक्रम से इलाके में खुशी का माहौल है. इस तरह के भवन सात प्रखंड मुख्यालयों में बनने जा रहा है.
जिन सात प्रखंडों में मंडप बनने हैं उनमें बायसी, बैसा, अमौर, पूर्णिया पूर्व, कसबा, जलालगढ़ एवं केनगर हैं. इन सभी मंडप की लागत कम से कम 70 लाख होगी. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसके लिए संवेदक बहाल कर काम शुरू भी करवा दिया है. इससे आम लोगों को सुविधाएं मिलने की आशाएं बढ़ गयी है.
ऐसा समझा जा रहा है कि बढ़ती जनसंख्या और आनुपातिक रूप से घटते सार्वजनिक एवं सामुदायिक भवन के कारण लोगों की परेशानी देखकर सरकार ने लोगों की सहूलियत बढ़ाने के लिए ऐसा कदम उठाया है. इसमें किसी भी तरह की शादी विवाह भी संपन्न हो सकेंगे. इस भवन के बन जाने के बाद किसी भी तरह के सामाजिक समारोह का आयोजन यहीं होगा.
होगी सहूलियत
आज गांव से लेकर शहर के सभी इलाके में उतनी पर्याप्त जगह नहीं है जहां कोई भी आयोजन हो सके. पहले के समय में सरकारी स्कूलों अथवा किसी बड़े आदमी के दरवाजे पर शादी विवाह का आयोजन संपन्न हो जाता था. अब ऐसा नहीं है. लोगों के दरवाजे भी अब छोटे होते जा रहे हैं और स्कूलों में तो चहारदीवारी भी हो गयी और ताले भी लग गये. ऐसे में लोग कसमसा रहे हैं. जहां-तहां और जैसे-तैसे छोटी जगहों पर शादी समारोह का आयोजन कर काम चला रहे हैं. ऐसे में यदि सरकारी भवन लोगों को मिल जायेगा तो थोड़ी राहत जरूर हो जायेगी.
क्या होगी सुविधा
इन भवनों में एक बड़ी जगह होगी और साथ ही शौचालय एवं स्नानागार भी होंगे. इसमें किसी भी तरह के आयोजन को लेकर कोई अतिरिक्त खर्च नहीं लगेगा. आयोजनकर्ता खुद ही गंदगी की सफाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें