पूर्णिया : सदर अस्पताल में शुक्रवार की शाम एक प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा. मृतका के परिजन चिकित्सक और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. मिली जानकारी अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा बसहाडीह निवासी धर्मेंद्र कुमार मेहता ने पत्नी विंध्यवासिनी को प्रसव के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. धर्मेंद्र के अनुसार डा ने जांच के बाद गर्भवती की स्थिति सामान्य बताया था. शुक्रवार की सुबह सामान्य तरीके से पुत्र का भी जन्म हुआ. लेकिन उसके बाद महिला को अधिक रक्तश्राव होने लगा.
Advertisement
सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
पूर्णिया : सदर अस्पताल में शुक्रवार की शाम एक प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा. मृतका के परिजन चिकित्सक और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. मिली जानकारी अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा बसहाडीह निवासी […]
परिजनों का आरोप है कि रक्त की व्यवस्था भी कर दी गयी. लेकिन नर्स द्वारा उसे महिला को नहीं चढ़ाया गया. इतना ही नहीं इस पूरे दौरान डाॅक्टर एक बार भी प्रसूता को देखने नहीं आये. उनका कहना था कि अगर समय पर प्रसूता को रक्त चढ़ा दिया जाता तो उसकी मौत नहीं होती. बताया जाता है कि मृतका कन्या मध्य विद्यालय महुआ में शिक्षिका थी. घटना की सूचना पर दर्जनों शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया.
मृतका के पति धर्मेंद्र द्वारा अस्पताल प्रबंधक के विरुद्ध केहाट थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हंगामे के बाद प्रसव वार्ड के सभी कर्मी वार्ड छोड़ फरार हो गया. वहीं कर्मियों के अभाव में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement