पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
Advertisement
तीन अरब खर्च कर घरों में पहुंचायेंगे शुद्ध पेयजल: मंत्री
पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी कहा, चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक काम होगा पूरा पूर्णिया : जिले के प्रखंडों में बने प्रत्येक घर तक सरकार शुद्ध पेयजल मुहैया करायेगी. इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है, जिसे चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक मूर्त रूप दे दिया जायेगा. […]
कहा, चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक काम होगा पूरा
पूर्णिया : जिले के प्रखंडों में बने प्रत्येक घर तक सरकार शुद्ध पेयजल मुहैया करायेगी. इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है, जिसे चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक मूर्त रूप दे दिया जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहीं.
मंत्री श्री झा ने बताया कि बिहार सरकार ने नीर निर्मल परियोजना अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में जलापूर्ति की योजना बनायी है. इसके तहत पंचायत स्तर तक के हर घर में नल का कनेक्शन दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सरकार ने जल की गुणवत्ता जांचने के लिए सर्वे कराया था. जिसमें पता चला कि यहां के पानी में आयरन की मात्रा काफी अधिक है. जिसको देखते हुए सरकार ने नीर निर्मल परियोजना बनायी है.
मंत्री ने बताया कि नीर निर्मल परियोजना के तहत वर्ष 2018 के अंत तक 02 लाख 68 हजार 907 घरों में नल और शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि सरकार इसके लिए 311.78 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी. मंत्री ने कहा कि योजना के लिए जिले के पंचायत के करीब 1677 वार्डों को चिह्नित किया गया है. पहले चरण में 677 वार्ड के निविदा प्रकाशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है और इस वर्ष 677 वार्डों का टेंडर भी निकाला जायेगा.
इसके अतिरिक्त नीर निर्मल परियोजना द्वारा 09 पंचायतों के 8561 घर तक योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा. वहीं 28 करोड़ 64 हजार की लागत से चिह्नित पंचायत चांदी, परोरा, विठनौली पूर्व, कोयली सिमरा, काझी हृदयनगर, सिंघिया, खोका उत्तर, ठाढ़ी के अलावा 54 वार्ड के 8561 घरों में 28.64 करोड़ की लागत से पहले फेज में लोगों को शुद्ध पेय जल मुहैया कराया जायेगा. इस मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, अनंत भारती आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement