21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल जाने के क्रम में छात्रा से छेड़खानी, एसपी से शिकायत

पूर्णिया : स्कूल जाने के क्रम में 9 वीं कक्षा के एक छात्रा से छेड़खानी का मामला गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचा. छात्रा की मां ने उचक्के के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की एसपी से गुहार लगायी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी कमल किशोर राजवंशी की पत्नी मंजू देवी ने दिये गये आवेदन में कहा […]

पूर्णिया : स्कूल जाने के क्रम में 9 वीं कक्षा के एक छात्रा से छेड़खानी का मामला गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचा. छात्रा की मां ने उचक्के के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की एसपी से गुहार लगायी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी कमल किशोर राजवंशी की पत्नी मंजू देवी ने दिये गये आवेदन में कहा है कि उसकी पुत्री भटगामा हाइ स्कूल में पढ़ने प्रतिदिन घर से स्कूल जाती थी. इधर कुछ दिनों से वह स्कूल नहीं जा रही है. कारण पूछने पर उसकी पुत्री ने बताया कि स्कूल जाने के क्रम में रास्ते में गांव के दो लड़के जुगनू कुमार एवं राजकुमार छेड़छाड़ करता है. हाथ पकड़ कर किताब कॉपी छीन लेता है. विरोध करने पर रास्ते से उठा कर गायब करने की धमकी देता है.

छात्रा की मां ने बताया कि जब मामले की शिकायत दोनों लड़के के पिता से की गयी तो उल्टे उन्होंने दुर्व्यवहार किया. इतना ही नहीं कहा गया कि बेटी को स्कूल भेजोगे तो ऐसी घटना होगी ही. इसलिए उसका स्कूल जाना बंद कर दो. मंजू देवी ने बताया कि दोनों लड़के के पिता दबंग हैं, इसी भय से पुत्री को स्कूल भेजने की हिम्मत नहीं हो रही है.
स्थानीय थाना में उनलोगों की पहुंच होने के कारण ही एसपी कार्यालय न्याय के लिए आयी हैं. महिला ने बताया कि उनके पति मजदूरी करने अक्सर घर से बाहर रहते हैं. अपने पति के मजदूरी की कमाई से वे अपने बच्चों को पढ़ा रही है. महिला द्वारा आरोपितों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है ताकि उनकी पुत्री भयमुक्त होकर पुन: स्कूल जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें