पूर्णियाः जिले के बनमनखी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी के वेतन पर पूर्णिया के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने रोक लगा दी है. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि बनमनखी पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में कमी पायी गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है.
पिछले दो चरणों के पल्स पोलियो अभियान में आईस पैक पिघला हुआ पाया गया है. इससे दवा की गुणवत्ता प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा इस गड़बड़ी पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में पूरे जिले में सिर्फ बनमनखी की स्थिति सबसे खराब रही है.
बनमनखी एसडीओ द्वारा किये गये निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये तथा उनके मुख्यालय में नहीं रहने जैसी शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं. उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्य के प्रति सचेष्ट रहते हुए विशेष ध्यान देने का कड़ा निर्देश दिया है. आने वाले दिनों में सभी चिकित्सा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सिविल सजर्न को भी अपने स्तर से सदर अस्पताल का निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया है. साथ ही अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक को भी निर्देश दिया गया है कि वे सभी मिल कर स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और सेवाओं में सुधार लायें.