बस स्टैंड उगाही व कई प्लाॅट को लेकर विवाद
Advertisement
वर्चस्व के लिए बढ़ने लगा है आपसी तनाव फिर से सरेआम गरज सकती हैं बंदूकें
बस स्टैंड उगाही व कई प्लाॅट को लेकर विवाद पुराने के खिलाफ नये लोगों ने उठाया हथियार पूर्णिया : सोमवार की संध्या बस अड्डे में हुई गोलीबारी की घटना से यह स्पष्ट हो गया कि पूर्णिया में अपराधी एक बार फिर सिर उठाने लगे हैं. गोलीबारी में कार्बाइन जैसे हथियार का इस्तेमाल करने की घटना […]
पुराने के खिलाफ नये लोगों ने उठाया हथियार
पूर्णिया : सोमवार की संध्या बस अड्डे में हुई गोलीबारी की घटना से यह स्पष्ट हो गया कि पूर्णिया में अपराधी एक बार फिर सिर उठाने लगे हैं. गोलीबारी में कार्बाइन जैसे हथियार का इस्तेमाल करने की घटना डेढ़ दशक पूर्व की घटना की याद ताजा करा दिया. इस समय जिले में सक्रिय कई अपराधी गिरोह के पास एके-47 व कार्बाइन जैसे अत्याधुनिक हथियार हुआ करते थे. जानकार बताते हैं कि बस अड्डे में एक गुट का वर्षों से वर्चस्व रहा है. खास कर बाहर के बस मालिकों की बुकिंग में 10 फीसदी राशि की उगाही एक गुट ही लगातार करता आ रहा है. रुपये उगाही को लेकर दूसरा गुट विगत एक वर्ष से लगातार दबाव बनाता रहा है. गत वर्ष जनवरी माह में ही दूसरा गुट बस अड्डा पहुंच कर हथियार का भय दिखा कर बस कर्मियों को धमकाया था.
लेकिन कुछ दिनों तक दोनों गुटों के बीच गर्माहट का माहौल रहा और आपसी हस्तक्षेप तथा पुलिस दबीश के कारण मामला ठंडा पड़ गया. हालांकि 07 अक्तूबर 2016 को नोगछिया के अमन सिंह की हत्या के बाद दो गुटों में टकराव की स्थिति आयी थी. अमन के मामा पुंकेश सिंह की गिरफ्तारी से मामला ठंडा पड़ गया. इस घटना के एक वर्ष बाद दूसरे गुट ने बस अड्डा पहुंच कर गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर बस बुकिंग के उगाही में अपना दावा ठोक दिया है. मामला सिर्फ बस अड्डे का नहीं है. शहर में कई ऐसे विवादित जमीन हैं, जहां दोनों गुटो में तनाव चल रहा है.
दब गया अमन हत्याकांड का खुलासा
अमन सिंह हत्याकांड के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस अनुसंधान में यह खुलासा नहीं हो सका कि उसकी हत्या किसने की. इस हत्याकांड में गिरफ्तार पुंकेश ने नवगछिया पुलिस के सामने सनसनीखेज खुलासा किया था. पूर्णिया पुलिस को भी ज्ञात है कि किसने अमन की हत्या की. लेकिन हत्याकांड के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर अमन को शातिर अपराधी बताते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. पुलिस इस बात का पता आज तक नहीं लगा पायी है कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर हत्या में जिस काले रंग की एक्सयूवी गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था, वह किसकी थी.
चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
ओमी रथ बस के मालिक दीपेश द्वारा सहायक खजांची थाना में चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि दो बाइक पर चार नकाब पोशी अपराधियों ने कर्बाइन और पिस्टल हवा में लहराते हुये हवा-हवाई बस के कर्मी व चालक के साथ मारपीट किया. उनके बस के शीशे पर गोली चलाकर शीशा तोड़ दिया . इस दौरान सीभ गाली-गलौज करते हुए हवा में तीन गोलियां चलाया और रंगदारी के रूप में प्रत्येक बस ऑनर से रोजाना 100-100 रुपये देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement