पूर्णिया : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर में मची हलचल के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण के दूसरे दिन भी निगम के 46 वार्डों में सर्वेक्षण टीम के सदस्यों का इंतजार होता रहा. लेकिन, सिटीजन फिडबैक लेने न तो कोई पहुंचा, न किसी ने अपनी राय दी. सब कुछ पहले दिन की तरह अदृश्य रहा. हालांकि, यह खबर चर्चा में रही कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तीन प्रतिनिधियों की टीम पूर्णिया पहुंची हैं,
जिसमें दो सिटीजन फिडबैक और फील्ड ऑब्जर्वेशन में व एक नगर निगम में स्वच्छता से जुड़े कार्य पंजी के अवलोकन कर रही है. ऐसे में जो लोग टीम से रूबरू होना चाहते थे, उन्हें निराशा ही हाथ लगी. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सोमवार और मंगलवार को केवल अटकलें लगती रही. फिल्ड ऑब्जर्वेशन टीम और पब्लिक फीड बैक से लेकर टीम के सवालों और सर्वेक्षण के नाम पर टीम के महज एक सदस्य निरंजन कुमार ही प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित थे. लेकिन श्री कुमार कुछ बताने को तैयार नहीं थे. मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य देर शाम खत्म हो गयी लेकिन कहीं और किसी को कुछ पता नहीं चला.