29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार ने कहा, सीएम के सामने कर लूंगा आत्मदाह

पूर्णिया : वर्ष 2016 में बायसी में आयी बाढ़ के बाद सड़क कटाव की मरम्मती कार्य कराने वाले संवेदक आलोक राज कार्य के एवज में भुगतान नहीं होने के बाद परेशान हैं और अब उन्होंने जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि अगर उनके लंबित राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो […]

पूर्णिया : वर्ष 2016 में बायसी में आयी बाढ़ के बाद सड़क कटाव की मरम्मती कार्य कराने वाले संवेदक आलोक राज कार्य के एवज में भुगतान नहीं होने के बाद परेशान हैं और अब उन्होंने जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि अगर उनके लंबित राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो 17 जनवरी को मुख्यमंत्री के समीक्षा यात्रा के क्रम में पूर्णिया आने पर उनके सामने आत्मदाह कर लेंगे. संवेदक श्री राज के अनुसार वर्ष 2016 में जब बाढ़ की वजह से आवागमन बाधित हुआ था तो कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता के मौखिक आदेश पर बेलगच्छी-गेंहुआ पथ की मरम्मती करायी गयी थी. लेकिन काम के एवज में राशि का भुगतान नहीं किया गया.

श्री राज के अनुसार भुगतान के संदर्भ में पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया कि विभाग से आवंटन प्राप्त होने पर भुगतान कर दिया जायेगा. आवंटन के बाद भी जब भुगतान नहीं हुआ तो इस बावत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कनीय अभियंता निलंबित हैं और उन्होंने अब तक मापी पुस्त जमा नहीं किया है.
बाद में पता चला कि मार्च माह होने के कारण कार्यपालक अभियंता के द्वारा आवंटित राशि को विभाग को लौटा दिया गया.उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि इस कार्य के लिए एफडीआर मद से विभाग के द्वारा जांच कमेटि का गठन कर भी जांच करायी गयी. कार्य की जांच के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यादेश संख्या 02/आ.प्र.1-257/2016 233 द्वारा एक जांच समिति बनाई गई. जांच समिति में यशपाल मीना,भाप्रसे उप सचिव,ग्रामीण कार्य विभाग को अध्यक्ष बनाया गया. उनकी अध्यक्षता में कराये गये कार्य की जांच की गयी और सब कुछ ठीक पाया गया. कहा है कि अगर उनका भुगतान नहीं हो पाया तो आर्थिक तंगी के कारण मुख्यमंत्री के समक्ष आत्मदाह कर लेंगे जिसकी जिम्मेदारी ग्रामीण कार्य विभाग की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें