18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में वाहनों के कतार से झांक रही जाम की सिरदर्दी

समस्या . रोज खुल रहे हैं शोरूम व मॉल, कहीं नहीं है पार्किंग की व्यवस्था पूर्णिया : शहर तेजी से बदल रहा है. शहर में नये-नये शोरूम खुल रहे हैं, तो यहां आधा दर्जन से अधिक मॉल भी खुल चुके हैं. लेकिन, समस्या यह है कि अधिकांश शोरूम और मॉल के सामने पार्किंग की व्यवस्था […]

समस्या . रोज खुल रहे हैं शोरूम व मॉल, कहीं नहीं है पार्किंग की व्यवस्था

पूर्णिया : शहर तेजी से बदल रहा है. शहर में नये-नये शोरूम खुल रहे हैं, तो यहां आधा दर्जन से अधिक मॉल भी खुल चुके हैं. लेकिन, समस्या यह है कि अधिकांश शोरूम और मॉल के सामने पार्किंग की व्यवस्था नदारद है. सभी प्रमुख बाजारों का कमोबेश एक जैसा हाल है. पार्किंग के अभाव में मधुबनी बाजार से गुलाबबाग व पोलिटेक्निक चौक से पूर्णिया सिटी तक हर रोज हजारों दो चक्का और चार चक्का वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं.वाहनों के झुरमुट के कारण यह स्थिति आम लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है.
शहर में जाम का प्रमुख कारण भी यही माना जा रहा है. दरअसल, पार्किंग की कोई निश्चित जगह नहीं होने के कारण जहां-तहां वाहनों को लगाना खरीदारों की मजबूरी बनी हुई है. शोरूम और मॉल संचालकों के लिए पार्किंग कोई समस्या नहीं है और वाहनों की चोरी की स्थिति में वह जिम्मेदारी भी नहीं लेते हैं. अक्सर वाहनों की चोरी की घटनाएं भी होती रहती हैं. हालांकि, तीन साल पूर्व रोड के किनारे वाहन पार्किंग करने वालों के विरुद्ध स्थानीय स्तर पर अर्थ दंड के प्रावधान बनाये गये थे. वह प्रावधान भी ठंडे बस्ते में चला गया. इसके लिए जिम्मेदार उदासीन हैं.
विकास बाजार में लोग लाचार
शहर के दक्षिणी छोर पर बस स्टैंड से सटे अवस्थित विकास बाजार में दिन के 11 बजते-बजते दुकानों से ज्यादा वाहनों की कतार लग जाती है.ऐसे में दुकानों के आगे का रास्ता ही बाधित हो जाता है. स्थानीय दुकानदार तो इधर से उधर कर काम चला ही लेते हैं. लेकिन बाहर से मार्केटिंग करने के लिए आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हाल यह हो जाता है कि दुकानों के बीच बने शेड भी पार्किंग स्थल में तब्दील हो जाते है. जिससे दुकानदारों को परेशानी होती है.
अांबेडकर मार्केट में होती है टर्र-टर्र
अंदर हो या बाहर, अांबेडर मार्केट की रौनक अब दूर-दूर तक नजर नहीं आती. अगर कुछ दिखती है तो सिर्फ दुकानों के बाहर बाइक एवं फोर-व्हीलर की लंबी कतार. यह नजारा रोजाना दस बजे के बाद का होता है जो देर रात तक कायम रहती है. इस झमेले में दुकानदारी प्रभावित हो रही है. यह बाजार मुख्य रोड के किनारे है. इसी कारण बाइक रोड पर ही लगा कर लोग बाजार के अंदर चले जाते हैं. इस वजह से यहां अक्सर जाम की समस्या लगी रहती है और आमलोग हर रोज परेशान होते है.
भट्ठा बाजार में है लंबी कतार
शहर के अति व्यस्ततम एवं पुराने मार्केट भट्ठाबाजार में हाल के दिनों में वाहनों को लेकर लगने वाली भीड़ के कारण नो-इंट्री लगायी गयी है. मगर इसका बहुत अधिक फायदा नजर नहीं आता है. नो-इंट्री लगने के बावजूद भी बाजार के अंदर रोड पर ही बाइक लगे हुए रहते हैं. वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने बताया कि रात के नौ बजे तक वाहनों के परिचालन पर रोक है. नो-इंट्री की व्यवस्था ने थोड़ी राहत इस बाजार में जरूर दी है लेकिन वाहन लेकर आने वाले लोगों के वाहन पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है.
लाइन बाजार में चलने में दिक्कत
लाइन बाजार की रोड काफी चौड़ी है लेकिन रोड के दोनों ओर दुकानों के आगे बाइक लगी हुई रहती है. दिन के 12 बजे तो इतनी भीड़ लगी हुई रहती है कि मुख्य सड़क ही वाहनों के बीच ढ़क जाता है. यह हाल पूरे लाइन बाजार रोड पर देखने को मिलता है. यहां लगने वाले वाहनों में न केवल आमलोगों के बल्कि दुकानदार और डाक्टरों के भी वाहन होते हैं. इस कारण हर पांच मिनट पर इस सड़क पर जाम लगती है. इस रोड में भी ऐसी कोई दुकान या नर्सिंग होम नहीं है जिसके पास अपनी पार्किंग की व्यवस्था हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें