सरकार ने जिलों के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा का रिपोर्ट कार्ड किया जारी
Advertisement
शिक्षा रैकिंग: प्रमंडल में पूर्णिया हुआ फिसड्डी
सरकार ने जिलों के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा का रिपोर्ट कार्ड किया जारी पूर्णिया : सूबे के सबसे पुराने जिले में शुमार पूर्णिया उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भले ही आज हब के रूप में स्थापित हो रहा हो, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में जिले की स्थिति बदहाल नजर आ रही है. […]
पूर्णिया : सूबे के सबसे पुराने जिले में शुमार पूर्णिया उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भले ही आज हब के रूप में स्थापित हो रहा हो, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में जिले की स्थिति बदहाल नजर आ रही है. ऐसा हम नहीं, बल्कि सरकार की जारी ताजा रिपोर्ट इस बात की गवाही दे रही है. दरअसल, राज्य सरकार ने सूबे के सभी जिलों में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के हाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. जिसमें 247 वर्ष पुराना जिला पूर्णिया प्रमंडल में फिसड्डी साबित हुआ है. ताजा रैकिंग के अनुसार सूबे में जिला टॉप टेन की सूची में भी अपना स्थान नहीं बना सका.
प्रमंडल में चौथे नंबर पर है पूर्णिया
ताजा रैकिंग के अनुसार पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिलों में चौथे पायदान पर मौजूद है. रैकिंग में प्रमंडल में सबसे आगे किशनगंज रहा. वहीं दूसरे स्थान पर अररिया और तीसरे स्थान पर कटिहार जिला रहा है. सूची में किशनगंज 59 अंकों के साथ टॉप टेन में अपनी जगह पक्की की है. अररिया और कटिहार 53 अंकों के साथ दूसरे तथा तीसरे पायदान पर रहा. जबकि पूर्णिया चौथे स्थान पर है. ज्ञात हो कि सरकार ने विभिन्न मांपदंडों के लिए कुल 100 अंकों रखे गये थे जिसके आधार पर सूबे के सभी जिलों को नंबर दिया गया. इसमें बेगूसराय पहले व पश्चिम चंपारण टॉप टेन की सूची में दूसरे स्थान पर रहा.
इन पहलुओं पर दिया गया अंक . सरकार ने क्लास एक से लेकर इंटर तक छात्रवृत्ति, साइकिल, पोशक एमडीएम के साथ छात्रों के लिए चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विद्यालय में सफल संचालन के आधार पर रैकिंग जारी किया है. इसके लिए जागरूकता अभियान के लिए 20 अंक, छात्रों की उपस्थिति के लिए 20 अंक, एमडीएम के लिए 10 अंक, आधार कोर्ड के लिए 10 अंक, बैंक खाता के लिए 10 व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्वीकृति के लिए 10 अंक रखे थे. इसमें से पूर्णिया को जगरूकता अभियान में सहभागिता और छात्रों की उपस्थिति में 10 अंक प्राप्त हुआ. वहीं एमडीएम और आधार में 06 तथा बैंक खाते व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्वीकृति में 04 अंक हासिल किया. इसके अलावा जिले को मैट्रिक में छात्रों के अंक, कक्षा में उपस्थिति, शराबबंदी, दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन, बच्चों का आधार लिंक, छात्रों का खाता खुलना आदि पैमाने पर अंक दिया गया.
टॉप टेन एक नजर में
जिलाअंक
बेगूसराय66
पश्चिमी चंपारण 66
सीतामढ़ी 64
खगड़िया 62
दरभंगा61
जमुई 61
पूर्वी चंपारण 60
औरंगाबाद 59
किशनगंज 59
अरवल 58
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement