पूर्णिया : युवा उत्सव के दूसरे दिन कला भवन के मंच पर विभिन्न जिलों से आये कलाकारों ने ओड़िशा और दक्षिण भारत की नृत्य शैलियों को प्रस्तुत किया. बुधवार को 14 जिलों के प्रतिभागियों ने नृत्य और गीत प्रस्तुत किया. जहानाबाद के सर्वनाम उपाध्याय व ममता कुमारी ने ओडिसी नृत्य प्रस्तुति की.
वहीं, भरतनाट्यम शैली में पूर्णिया के सूरज कुमार, अररिया के जाह्नवी, मुजफ्फरपुर की सीमारानी और जहानाबाद के गोलू कुमार ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया. वहीं, पटना के सम्राट आद्या ने मणिपुरी नृत्य प्रस्तुत किया. गायन प्रतियोगिता में शेखपुरा, मुंगेर, लखीसराय, समस्तीपुर, पू. चंपारण, सारण, बक्सर, दरभंगा, सुपौल, पटना, अरवल, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर आदि जिले के कलाकारों ने हिस्सा लिया.