Advertisement
कचरे के ढेर से उठ रहा धुएं का गुबार एनजीओ कर रहा है लोगों को बीमार
कचरे में लगभग 60 फीसदी हिस्सा पॉलीथिन का होता है और पॉलीथिन पर्यावरण के लिए बहुत खतरनाक है, यह इस बात से समझा जा सकता है कि पॉलीथिन के प्रयोग से 80 फीसदी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. कचरों से उठते धुएं की वजह से शहर प्रदूषित हो रहा है. पूर्णिया : शहर जल […]
कचरे में लगभग 60 फीसदी हिस्सा पॉलीथिन का होता है और पॉलीथिन पर्यावरण के लिए बहुत खतरनाक है, यह इस बात से समझा जा सकता है कि पॉलीथिन के प्रयोग से 80 फीसदी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. कचरों से उठते धुएं की वजह से शहर प्रदूषित हो रहा है.
पूर्णिया : शहर जल रहा है और शहर को जलाने का जिम्मा उस नुमाइंदे ने उठा रखा है जिसके कंधे पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेवारी नगर निगम ने सौंपी है. हम बात कर रहे हैं घर-घर कचरे का उठाव करनेवाले पंच फाउंडेशन और शिवम जन स्वास्थ्य संस्थान की जो शहर में कचरे के माध्यम से जहर परोस रहे हैं.
इन कचरों से उठते धुएं की वजह से पूरा शहर प्रदूषित हो रहा है. वजह यह है कि कचरे में लगभग 60 फीसदी हिस्सा पॉलीथिन का होता है और पॉलीथिन पर्यावरण के लिए कितना खतरनाक है, यह इस बात से समझा जा सकता है कि पॉलीथिन के प्रयोग से 80 फीसदी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. पॉलीथिन से वेंजिन क्लोराइड, विनाइल और इथनॉल ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें निकलती है, जो मानव शरीर के लिए घोषित जहर है. वहीं पॉलीथिन की वजह से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया प्रभावित हो रही है और पौधे अपने भोजन से वंचित हो रहे हैं.
जाहिर है कि लोगों के साथ-साथ शहर में जल रहा कचरा पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है. तमाम जिम्मेदार लोग जो अक्सर पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेमिनार और जलसे में बतौर वक्ता उपस्थित रहते हैं, शहर में सक्रिय जहर के सौदागरों के क्रियाकलाप से अवगत होकर भी अंजान बने हुए हैं. आम लोग चाह कर भी खामोश हैं क्योंकि जनतंत्र में जन हाशिये पर है और तंत्र हावी हो चुका है. जाहिर है कि शहर के स्वास्थ्य से जुड़े इस अहम मुद्दे पर हल्ला बोलने की जिम्मेदारी हाशिये पर पड़े आम लोगों की ही है. इस जहरीले धुएं से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement