पूर्णिया : अदिति राज हत्याकांड के 16 माह बीत जाने के बाद भी हत्यारे को पकड़ने में पुलिस विफल रही है. माउंट जियोन स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा अदिति राज की रहस्यमय मौत 29 जुलाई 2016 को स्कूल परिसर में लंच के दौरान हुई थी. छात्रा की मौत को लेकर उच्चस्तरीय जांच शुरू की गयी. पुलिसिया अनुसंधान में घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर पूछताछ का केंद्र स्कूल तक ही सीमित रहा था. लेकिन घटना के चार माह बाद फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री द्वारा जारी अदिति की बेसरा रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि उसकी मौत नहीं, बल्कि हत्या हुई थी. बेसरा रिपोर्ट में अदिति की मौत की वजह जहर बताया गया था.
रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अनुसंधान का दायरा बढ़ा और पुलिस कोरठबाड़ी स्थित अदिति के फूआ-फूफा के घर पहली बार पूछताछ करने पहुंची. अदिति अपने फूआ-फूफा के घर रह कर स्कूल में पढ़ाई करती थी. बेसरा रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस यह दावा करने लगी थी कि अब शीघ्र ही कांड का खुलासा हो जायेगा. लेकिन कुछ ही दिनों बाद अनुसंधान शिथिल पड़ गया. पुलिस सिर्फ इतना बता रही है कि अदिति की मौत स्कूल में हुई, इसलिए कहीं न कहीं स्कूल प्रबंधन ही जिम्मेदार है. मृतका के परिजन भी स्कूल प्रबंधन को मौत का जिम्मेदार मान रहे हैं. जबकि स्कूल प्रबंधन इससे साफ तौर पर इंकार करता रहा है.
न्यायालय में चार्जशीट समर्पित : अदिति मौत मामले के अनुसंधान में काफी माथापच्ची के उपरांत पुलिस द्वारा न्यायालय में चार्जशीट समर्पित कर दिया गया. समर्पित चार्जशीट में स्कूल प्रबंधन को कहीं न कहीं मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है. लेकिन यह खुलासा नहीं हुआ कि अदिति को जहर किसने दिया. इस मामले में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि अनुसंधान जारी है, जैसे ही ठोस साक्ष्य मिल जायेगा, हत्यारा सलाखों के पीछे होगा.
पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के बाद ही इस मर्डर मिस्ट्री का पता चल सकेगा. फिलहाल अदिति का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. अदिति के माता-पिता एवं परिजन आज भी यह जानना चाहते हैं कि किसने और क्यों उनकी पुत्री की हत्या की. लेकिन इस प्रकरण का जो हश्र हुआ है, ऐसे में कह पाना कठिन है कि अदिति के परिजनों को न्याय मिल पायेगा.
अदिति की मौत सोची-समझी साजिश
बेसरा रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद यह स्पष्ट है कि अदिति की मौत एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है. सवाल यह उठता है कि अदिति को स्कूल में जहर किसने दिया. आखिर इस मासूम बच्ची की किससे दुश्मनी हो सकती है. क्या वजह हो सकती है कि बच्ची को जहर देकर मार डालने की नौबत आ जाये. संभवत: यही वह बिंदु है, जिस पर पुलिस को गहन मंथन की आवश्यकता है. लेकिन इस बिंदु पर आकर पुलिस खामोश हो जाती है. बड़ा सवाल यह है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि सच से वाकिफ होकर भी पुलिस सच का सामना नहीं करना चाहती है. वह इसलिए कि अदिति की मौत जहर से हुई है तो जहर देने का उचित कारण भी होना चाहिए.