21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्त समाज के निर्माण में करें सहयोग

कृषि कॉलेज में मनाया गया मद्यपान निषेध दिवस व विश्व दुग्ध दिवस पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय दुग्ध दिवस, संविधान दिवस व मद्य निषेध दिवस एवं विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा राजेश कुमार ने किया. इस […]

कृषि कॉलेज में मनाया गया मद्यपान निषेध दिवस व विश्व दुग्ध दिवस

पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय दुग्ध दिवस, संविधान दिवस व मद्य निषेध दिवस एवं विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा राजेश कुमार ने किया. इस मौके पर प्राचार्य डा कुमार ने बताया कि विश्व दुग्ध दिवस भारत में श्वेत क्रांति के जनक डा वर्गीज कुरियन के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं. कहा कि पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन का सीधा संबंध कृषि एवं किसान से है.
लगातार प्रयास का नतीजा रहा कि विश्व में भारत सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बना, जबकि बिहार का स्थान देश में 10वां हुआ. वहीं कॉलेज परिसर में रविवार को मद्य निषेध दिवस भी मनाया गया. प्राचार्य ने मद्यपान से होने वाले नुकसान की चर्चा करते हुए नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग का आह्वान छात्र-छात्राओं से किया.
उन्होंने छात्रों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया. इसके अलावा विश्व पर्यावरण दिवस की चर्चा करते हुए कहा कि हमें पौधारोपण के साथ-साथ मौसम के अनुसार फसलों का चयन एवं खेती से संबंधित अन्य गतिविधियों को अपनाने की जरूरत है. राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा पंकज कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छ पर्यावरण की महत्ता को बताया. इस मौके पर डा पारस नाथ, डा अनिल कुमार एवं छात्राओं में नीशु प्रिया, पुष्पम, निशा भारती, कुमारी प्रिया, स्मृति, सोनी, रश्मि, सृंजल सुमन पुष्पम कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें