आयोजन. स्टेट बैंक ने लगाया मुद्रा ऋण िवतरण शिविर
Advertisement
ऋण का करें सदुपयोग: डीएम
आयोजन. स्टेट बैंक ने लगाया मुद्रा ऋण िवतरण शिविर मुद्रा ऋण वितरण शिविर में 112 आवेदकों को 3.83 करोड़ का ऋण बिना किसी प्रतिभूति के प्रदान किया गया. पूर्णिया : असंगठित क्षेत्र के व्यवसाय और लघु व्यवसाय को सस्ती ब्याज दर पर वित्त उपलब्ध कराने के साथ ही कोई नया व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक […]
मुद्रा ऋण वितरण शिविर में 112 आवेदकों को 3.83 करोड़ का ऋण बिना किसी प्रतिभूति के प्रदान किया गया.
पूर्णिया : असंगठित क्षेत्र के व्यवसाय और लघु व्यवसाय को सस्ती ब्याज दर पर वित्त उपलब्ध कराने के साथ ही कोई नया व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी मुद्रा योजना के कार्यान्वयन में भारतीय स्टेट बैंक अग्रणी भूमिका निभाता रहा है.
इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने गुरुवार को कला भवन में मुद्रा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया. जिसमें 112 आवेदकों को 3.83 करोड़ का ऋण बिना किसी प्रतिभूति के प्रदान किया गया. शिविर के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कई युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्ति के बावजूद अपना व्यवसाय शुरू करने में कठिनाई होती है. इसके लिए मुद्रा एक अच्छी योजना है, जिसमें उन्हें वित्तीय सहायता दी जा रही है. उन्होंने ऋण का सदुपयोग करते हुए गंभीरता से व्यवसाय करने का अनुरोध किया. इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक कुमार राजीव ने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन एवं ऋण वितरण से छोटे व्यापारियों का हौंसला बढ़ेगा एवं देश का आर्थिक विकास होगा. बताया कि मुद्रा लोन के तहत ऋण लेने वाले को तीन वर्गों में वर्गीकृत किया गया है.
पहले चरण में कारोबार शुरू करने को शिशु ऋण, दूसरे चरण में मध्यम स्थिति में कारोबार को वित्तीय मजबूती प्रदान करने के लिए ऋण के तौर पर वित्त की तलाश में किशोर ऋण और तीसरे चरण में वे हैं, जो कारोबार को बढ़ाने के लिए अधिक पूंजी की तलाश में है, उनके लिए तरुण ऋण का प्रावधान है. शिशु ऋण के अंतर्गत 50 हजार तक किशोर ऋण के अंतर्गत 50 हजार से 05 लाख तक एवं तरुण लोन के तहत पांच लाख से 10 लाख तक प्रतिभूति रहित ऋण का प्रावधान है. इस अवसर पर प्रबंधक कुमार संजीव, मुख्य प्रबंधक सीएससीएम सुनील कुमार, मुख्य प्रबंधक सीआरएम राजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक पूर्णिया शाखा प्रभात कुमार, मुख्य प्रबंधक ऋण आंचलिक कार्यालय सुनील कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement