21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में ट्रैफिक व्यवस्था नाकाफी जाम के कारण हांफ रहा शहर

समस्या . विभाग उदासीन, नहीं होती है वाहनों पर कार्रवाई रोड के किनारे से 50 फीट की दूरी के अंदर वाहन खड़ा करने पर लगी थी बैन वाहन पड़ाव की कहीं कोई माकूल व्यवस्था नहीं रहने से शहर अस्त-व्यस्त पूर्णिया : लाख कोशिशों के बावजूद भी शहर से जाम की समस्या का समाधान नहीं हुआ. […]

समस्या . विभाग उदासीन, नहीं होती है वाहनों पर कार्रवाई

रोड के किनारे से 50 फीट की दूरी के अंदर वाहन खड़ा करने पर लगी थी बैन
वाहन पड़ाव की कहीं कोई माकूल व्यवस्था नहीं रहने से शहर अस्त-व्यस्त
पूर्णिया : लाख कोशिशों के बावजूद भी शहर से जाम की समस्या का समाधान नहीं हुआ. रोड के किनारे आज भी वाहनों को खड़ी करने पर कहीं कोई रोक नहीं लग पायी. जबकि एक समय पुलिस को यह निर्देश दिया गया था कि रोड के किनारे से 50 फीट के अंदर एक भी वाहन नहीं लगेंगे. इस पर कड़ी निगरानी रखने के लिए शहर के सभी थानों को टास्क भी दिया गया था. अब रोड के किनारे वाहन खड़ी करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती. प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होता देख आमलोगों का भी मनोबल बढ़ गया है.
जिसकी जहां इच्छा होती है वहीं वाहन खड़ी कर देते हैं. खासकर लाइन बाजार, फोर्ड कंपनी चौक, गिरजा चौक, मधुबनी बाजार, खुश्कीबाग हाट एवं गुलाबबाग मार्केट में अहले सुबह से ही वाहनों का बेतरतीब जमावड़ा सड़क के किनारे देखा जाता है. लाइन बाजार चौक से रजनी चौक आने वाली रोड पर अनावश्यक वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है. इन वाहनों के जमावड़ा के कारण अनावश्यक जाम लगी रहती है.
जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सभी संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिये गये हैं. रोड के किनारे वाहनों को खड़ी करने नहीं दिया जायेगा. पार्किंग जोन और ऑटो पड़ाव का स्थायी समाधान निकाला जा रहा है.
प्रदीप कुमार झा, डीएम, पूर्णिया
कहीं नहीं है पार्किंग स्थल
जिले में वाहनों की संख्या काफी बढ़ गयी है. फोर व्हीलर भी काफी ज्यादा हो गये हैं. इनके लिए मार्केट में कहीं भी पार्किंग करने की जगह नहीं है. जिसके कारण जहां-तहां वाहनों को खड़ा करना मजबूरी बनी हुई है. हालांकि नगर निगम ने शहर में तीन-चार स्थलों को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया है, लेकिन वे भी विधिवत रूप से चालू नहीं हुए. पार्किंग जोन जहां-जहां चिन्हित किये गये उनमें लखन चौक से रजनी चौक के बीच, जिला स्कूल रोड, सदर अस्पताल रोड हैं. वहां अभी शेड नहीं बना है. पार्किंग के लिए अभी तक विधिवत निविदा भी नहीं हुई है.
ऑटो स्टैंड भी परिभाषित नहीं
ऑटो स्टैंड भी परिभाषित नहीं की गयी है. प्रस्ताव के तौर पर कई चौक-चौराहों को ऑटो स्टैंड की श्रेणी में लिया गया, लेकिन वहां भी कड़ाई से काम नहीं हो पा रहे हैं. इस कारण ऑटो भी जहां-तहां रोड पर ही लगती है. इससे आमलोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग इस मामले में काफी सुस्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें