पूर्णिया : सहायक खजांची पुलिस ने थाना क्षेत्र के नवरतन हाता में दो कार की तलाशी में 80 बोतल एवं 40 पाउच विदेशी शराब बरामद कर सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. घटना रविवार देर संध्या की बतायी जा रही है.
Advertisement
80 बोतल व 40 पाउच शराब बरामद, सात तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया : सहायक खजांची पुलिस ने थाना क्षेत्र के नवरतन हाता में दो कार की तलाशी में 80 बोतल एवं 40 पाउच विदेशी शराब बरामद कर सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. घटना रविवार देर संध्या की बतायी जा रही है. गिरफ्तार तस्करों में सहायक खजांची थाना अंतर्गत महबूब खां टोला के सुजीत कुमार एवं […]
गिरफ्तार तस्करों में सहायक खजांची थाना अंतर्गत महबूब खां टोला के सुजीत कुमार एवं राकेश कुमार केनगर थाना क्षेत्र के छोटी चकला का मो असलम, कटिहार जिला के कोढा थाना स्थित मुबारक टोला के परवेज आलम एवं मसूद अंजर, गेड़ाबाड़ी बाजार का सरदार अमित सिंह उर्फ मोगली एवं धर्मेंद्र शर्मा शामिल है.
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बंगाल से शराब खरीद कर सभी तस्कर दो कार से पूर्णिया पहुंचे थे. सूचना के आधार पर नवरतन हाता में घेराबंदी कर तस्करों को शराब के साथ पकड़ा गया. बताया कि बरामद 80 बोतल शराब प्रत्येक 750 एमएल एवं 40 पाउच प्रत्येक 180 एमएल के हैं. दोनों कार को जब्त कर लिया गया है. अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement