मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब निर्माण एवं तस्करी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार की देर रात पुलिस ने मनियारचक गांव में छापेमारी कर 61 लीटर शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. जो अपने घर में शराब छिपा कर रखा था और डिलिवरी करने वाला था. गिरफ्तार शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मनियारचक के कुछ लोग दियारा क्षेत्र से महुआ शराब का निर्माण कर नाव के माध्यम से मनियारचक घाट लाया. जिसे घर में छिपा कर रखा और उसकी डिलीवरी करने वाला है.
पुलिस ने छापेमारी की और मुरारी मंडल एवं राजू मंडल के घर से 61 लीटर प्लास्टिक के दो जर्किंग में निर्मित महुआ शराब को जब्त किया. पुलिस ने मौके पर से ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि दोनों युवक लंबे समय से महुआ शराब के कारोबार को अंजाम दे रहा था. विदित हो कि दियारा क्षेत्र में अवैध महुआ शराब का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.
क्योंकि बुधवार की सुबह भी मुफस्सिल थाना पुलिस ने कुतलुपुर दियारा में छापेमारी कर कई शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया था और छह क्विंटल फुला हुआ महुआ को भी नष्ट किया था. इधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की शाम मुफस्सिल थाना पुलिस ने शंकरपुर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ ही कई कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.