मारपीट में महिला सहित तीन लोग हुए घायल
जलालगढ़ : जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. इस सिलसिले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस कैंप कर रही है.
मारपीट की घटना रविवार दोपहर जलालगढ़ थानाक्षेत्र के बेगमपुर गांव की है. दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं. विवाद 42 डिसमिल जमीन को लेकर है. घायल पक्ष के नवीन यादव ने बताया 42 डिसमिल जमीन की खरीद करीब पांच वर्ष पहले की थी, जिसको लेकर विपक्षी अपना दावा पेश करते थे. पूर्णिया एसडीओ ने हमारे पक्ष में फैसला दिया और हम इसमें बांस की टट्टी लगा रहे थे.
जब टट्टी लगा रहे थे उसी वक्त अरुण यादव और परिवार के सदस्य झगड़ा करने लगे. वहीं दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने जलालगढ़ थाना को दी. मौके पर पुलिस जबतक पहुंची, तबतक दोनों पक्षों में लाठी, डंडों से मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट के दौरान नवीन यादव, उसका भाई संतोष यादव और ब्रह्मानंद यादव को सिर पर चोंटे लगी, जिससे रक्तस्राव होने लगा. उसका इलाज पीएचसी जलालगढ़ में किया गया. वहीं नवीन यादव के पक्ष से गुंजन देवी को हल्की चोट लगी. दूसरे पक्ष के अजय यादव को चोट आयी जिसे पुलिस पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.
दोनों पक्षों के बीच मारपीट को नियंत्रित करने के लिए जलालगढ़ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नंदलाल पासवान व अन्य पुलिस बल के अलावा सदर थानाध्यक्ष मनीष सिंह, कसबा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सदल-बल सहित पुलिस लाइन के संतोष कुमार व दंगा नियंत्रण वाहन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का नजारा रणक्षेत्र जैसा नजर आ रहा था. जलालगढ़ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि मारपीट का कारण जमीन विवाद है.
मामला की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया. मामले में दूसरे पक्ष के तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. इनमें अरुण यादव सहित अन्य लोग शामिल हैं. इस मारपीट के बाद बेगमपुर गांव में मामला तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस बल मामले की स्थिति को देखते हुए बेगमपुर में कैंप कर रही है.