18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाजिब लाभुकों को मिले िवकास योजनाओं का लाभ : जिप अध्यक्ष

पूर्णिया : गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जिले भर के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इस बैठक में विकास योजनाओं को जहां अमलीजामा पहनाने का प्रस्ताव लिया गया, वहीं कल्याणकारी योजनाओं में वाजिब लाभुकों […]

पूर्णिया : गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जिले भर के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इस बैठक में विकास योजनाओं को जहां अमलीजामा पहनाने का प्रस्ताव लिया गया, वहीं कल्याणकारी योजनाओं में वाजिब लाभुकों की पहचान कर लाभ दिलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बाढ़ पीड़ितों को फसल क्षति का मुआवजा जल्द से जल्द लाभुकों के बीच आरटीजीएस के माध्यम से दिये जाने पर बल दिया गया. जिला पार्षद पीसी राय ने वृद्धावस्था पेंशन गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़ा किया और लाभुकों का भौतिक सत्यापन करने का मशवरा दिया.

सात निश्चय योजना अंतर्गत सभी पंचायतों में जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य के साथ संयुक्त रूप से एक कार्यशाला आयोजित करने का प्रस्ताव लिया गया. पार्षद श्री राय ने कहा कि इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिले के बचे-खुचे इलाके में विद्युतीकरण शीघ्र अतिशीघ्र जरूरी है. श्री राय ने रघुनाथपुर के कन्या मध्य विद्यालय के भवन के उपर से निकले बिजली तार को तत्काल हटाने को कहा.

बैठक में सिविल सर्जन से सभी पीएचसी में महिला डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिये गये. प्रधानमंत्री आवास योजना में वार्ड स्तर पर वाजिब हकदारों को लाभ दिलाने के लिए संबंधित कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों को सक्रिय रहने को कहा गया. अपात्र लोगों की सूची अद्यतन करने को भी कहा गया. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह एवं सभी जिला पार्षद थे.

अधिकारियों में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी राम शंकर, सिविल सर्जन डा एमएम वसीम, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक प्रदीप कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार, विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट कार्यपालक अभियंता मो अरमान, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता परमानंद प्रसाद समेत कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. बैठक के बाद जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि सभी जिला पार्षदों को क्षेत्र में चल रही योजनाओं पर पैनी नजर रखने कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें