पूर्णिया : गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जिले भर के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इस बैठक में विकास योजनाओं को जहां अमलीजामा पहनाने का प्रस्ताव लिया गया, वहीं कल्याणकारी योजनाओं में वाजिब लाभुकों की पहचान कर लाभ दिलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बाढ़ पीड़ितों को फसल क्षति का मुआवजा जल्द से जल्द लाभुकों के बीच आरटीजीएस के माध्यम से दिये जाने पर बल दिया गया. जिला पार्षद पीसी राय ने वृद्धावस्था पेंशन गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़ा किया और लाभुकों का भौतिक सत्यापन करने का मशवरा दिया.
सात निश्चय योजना अंतर्गत सभी पंचायतों में जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य के साथ संयुक्त रूप से एक कार्यशाला आयोजित करने का प्रस्ताव लिया गया. पार्षद श्री राय ने कहा कि इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिले के बचे-खुचे इलाके में विद्युतीकरण शीघ्र अतिशीघ्र जरूरी है. श्री राय ने रघुनाथपुर के कन्या मध्य विद्यालय के भवन के उपर से निकले बिजली तार को तत्काल हटाने को कहा.
बैठक में सिविल सर्जन से सभी पीएचसी में महिला डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिये गये. प्रधानमंत्री आवास योजना में वार्ड स्तर पर वाजिब हकदारों को लाभ दिलाने के लिए संबंधित कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों को सक्रिय रहने को कहा गया. अपात्र लोगों की सूची अद्यतन करने को भी कहा गया. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह एवं सभी जिला पार्षद थे.