कोढ़ा : कोढ़ा-सेमापुर मार्ग के चरखी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के गोबराही गांव निवासी जानकी ऋषि का 35 वर्षीय पुत्र तोपस ऋषि अपने ससुराल रामपुर आया था.
वहां से अपने साला 25 वर्षीय नकुल ऋषि और 34 वर्षीय बीरबल ऋषि के साथ जरूरी काम से गेड़ाबाड़ी बाजार मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था. रास्ते में कोढ़ा थाना क्षेत्र के चरखी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही 35 वर्षीय तोपस ऋषि की मौत हो गयी तथा बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को देख स्थानीय लोगों ने कोढ़ा पुलिस को सूचना उपलब्ध कराया. राहगीरों ने घायल की पहचान रामपुर गांव के युवकों के रूप कर पीड़ित परिवार को भी सूचना दिया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स के साथ थानाध्यक्ष अनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए घायलों को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. मृत युवक के शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया. घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी चांदनी देवी, मां लीला देवी, ससुर बद्री ऋषि का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.