21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

कोढ़ा : कोढ़ा-सेमापुर मार्ग के चरखी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के गोबराही गांव निवासी […]

कोढ़ा : कोढ़ा-सेमापुर मार्ग के चरखी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के गोबराही गांव निवासी जानकी ऋषि का 35 वर्षीय पुत्र तोपस ऋषि अपने ससुराल रामपुर आया था.

वहां से अपने साला 25 वर्षीय नकुल ऋषि और 34 वर्षीय बीरबल ऋषि के साथ जरूरी काम से गेड़ाबाड़ी बाजार मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था. रास्ते में कोढ़ा थाना क्षेत्र के चरखी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही 35 वर्षीय तोपस ऋषि की मौत हो गयी तथा बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना को देख स्थानीय लोगों ने कोढ़ा पुलिस को सूचना उपलब्ध कराया. राहगीरों ने घायल की पहचान रामपुर गांव के युवकों के रूप कर पीड़ित परिवार को भी सूचना दिया.

घटना की सूचना पाकर मौके पर अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स के साथ थानाध्यक्ष अनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए घायलों को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. मृत युवक के शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया. घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी चांदनी देवी, मां लीला देवी, ससुर बद्री ऋषि का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.

मृतक तोपस ऋषि को तीन वर्षीय पुत्री जूसी कुमारी के साथ 15 दिन का एक पुत्र भी है. घटना में घायल नकुल ऋषि के बारे में चिकित्सक अजय कुमार सिंह ने बताया कि नकुल के सर पर गंभीर चोट लगी है. जिसे बेहतर इलाज की आवश्यकता है. घटना बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना कर फरार वाहन को जब्त कर लिया जायेगा. पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया जा रहा है. इधर परिजनों को चिंता सता रही है कि तीन वर्षीय बच्ची व दूध मुंहें बच्चे का भरण पोषण कैसे होगा. पत्नी दहाड़ मार-मारकर रो रही है.
पीटकर किया घायल
कटिहार . मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में कुंदन कुमार को पीट दिया. जिसे घायला अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना बाबत स्थानीय पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें