कसबाः एम एल आर्य कॉलेज कसबा के प्रांगण में स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित टी-20 क्रिकेट मैच का फाइनल केएससीसी व एमसीसी के बीच खेला गया. जिसमें एमसीसी टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला कर एम सीसी टीम उम्दा क्षेत्ररक्षण व कसी हुई गेंदबाजी के सामने केएससीसी की टीम उन्नीस ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रनों पर सिमट गयी. लक्ष्य का पीछा करने उतरे एमसीसी के बल्लेबाजों ने 18 ओवर में आठ विकेट खोकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. उप विजेता टीम के खिलाड़ी अभिषेक कुमार छोटू के 41 रन व एक विकेट लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया.
विजेता टीम के खिलाड़ी सत्य प्रकाश को इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन व सात विकेट लेने पर मैन ऑफ द सीरीज दिया गया. वहीं विजेता टीम को मुख्य अतिथि कसबा व्यवसाय संघ सह भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय मिर्धा ने ट्रॉफी प्रदान किया. उप विजेता टीम को तत्कालीन कसबा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अधिवक्ता रमण कुमार के द्वारा दिया गया.
मौके पर श्री मिर्धा ने कहा कि खेल से मानसिक, शारीरिक, शारीरिक व चेतना का संतुलन बना रहता है. उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है. खेल के प्रति रुचि बढ़ा कर खिलाड़ियों को जीत के लिए प्रोत्साहित किया. मैच के निर्णायक भूमिका में कुंदन कुमार गजनी व सुबोध कुमार ठाकुर निभा रहे थे.