Advertisement
एटीएम से निकले फटे नोट, ग्राहक हैरान
पूर्णिया : शाम ढलते ही शहर के अधिकांश एटीएम या तो कैश लैस हो जाते हैं या फिर बंद कर दिये जाते हैं. इससे इतर जो एटीएम खुले होते हैं उनमें लगी एटीमए मशीनों पर या तो इसके खराब होने की तख्ती लटक रही होती है या फिर उनमें से फटे नोट बाहर आते हैं […]
पूर्णिया : शाम ढलते ही शहर के अधिकांश एटीएम या तो कैश लैस हो जाते हैं या फिर बंद कर दिये जाते हैं. इससे इतर जो एटीएम खुले होते हैं उनमें लगी एटीमए मशीनों पर या तो इसके खराब होने की तख्ती लटक रही होती है या फिर उनमें से फटे नोट बाहर आते हैं
दरअसल, शनिवार की शाम करीब पांच बजे शिवजी नगर स्थित एसबीआइ एटीएम में लोगों की परेशानी तब बढ़ गयी जब कैश निकालने के दौरान मशीन से दो टुकड़ों में बंटे नोट निकलने लगे. कैश निकालने एटीएम पहुंचे आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने एटीएम से चार हजार रुपये की निकासी की.
जिसमें से मशीन से दो हजार के दो नोट निकले और दोनों ही नोट दो भागों में बंटे हुए थे. दोनों नोट पर टेप और गोंद लगा हुआ था. इधर उसी एटीएम से सौरभ कुमार नामक व्यक्ति ने भी उसी एटीएम से छह हजार निकाला. उन्हें भी मशीन से तीन फटे नोट प्राप्त हुए. इसके बाद दोनों ग्राहकों की परेशानी बढ़ गयी. वे नोट बदलने को लेकर परेशान हो उठे. इसी बीच वहां पहुंचे एक अन्य ग्राहक को जब एटीएम की इस गड़बड़ी का पता चला तो वे बिना पैसे निकाले ही घर लौट गये.
शहर के अधिकांश एटीएम हुए कैश लेश : शनिवार की शाम करीब सात बजे तक शहर के अधिकांश एटीएम में या तो कैश समाप्त हो चुके थे या तो उनका शटर बंद हो चुका था. बहुमंजिआ और महिला कॉलेज स्थित यूको बैंक के दो एटीएम में कैश उपलब्ध नहीं था.
जबिक महिला कॉलेज स्थित एटीएम शाम के पांच बजे तक बंद हो चुका था. वहीं शहर के मधुबनी स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से ग्राहकों को पैसे नहीं मिल रहे थे जबकि उसकी के बगल में लगे आइसीआइसी बैंक के दो एटीएम मशीनों में से एक में पैसे नहीं होने का बोर्ड लगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement