जदियापूर्णिया: मुरलीगंज-छातापुर एसएच 91 पर मंगलवार की सुबह जदिया पंचायत के तेलयाही टोला के वार्ड नंबर 15 के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से 43 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाजार निवासी राजीव कुमार भगत अपनी शिक्षिका पत्नी संजन देवी के साथ बाइक से सुपौल जिले के प्राथमिक विद्यालय प्रतापगंज आ रहे थे, जैसे ही बाइक तेलयाही टोला के समीप पहुंची.
वहां पूर्व से बीच सड़क पर पाट सुखा रहे तेलयाही टोला निवासी जयकांत साह के हाथ में बाइक चालक का हेलमेट लग गया. इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया. शिक्षिका बाइक से नीचे गिर गयी. इसी बीच उसी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया और मौके पर ही शिक्षिका संजन देवी की मौत हो गयी. इस घटना में शिक्षिका पति राजीव कुमार भगत को भी चोट आयी है.
आक्रशितों ने पुलिस को शव उठाने से रोका, किया सड़क जाम: घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी, सअनि बाल्मीकि शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही शिक्षिका के शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया. हालांकि घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव उठाने से मना करते हुए सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि जब तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचेंगे, तब तक शव को उठाने नहीं दिया जायेगा. लोगों का आरोप था कि अनंतपुर चौक से लेकर फुलकाहा तक लोगों द्वारा सड़क पर ही कृषित जनित सामग्र्री रखी जाती है. इससे आये दिन घटना होती रहती है. मामले में स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. लोगों का कहना था कि अगर सड़क पर पाट नहीं सुखाया जाता तो इस तरह की घटना नहीं होती. मृतक के परिजन के आने के दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ, बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर बिशनपुर बाजार निवासी मो जुबैर का है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.