कवायद . त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयार किया रूट चार्ट
Advertisement
भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक
कवायद . त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयार किया रूट चार्ट शहर में दशहरा पर्व को लेकर लगने वाले मेले में काफी भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रूप चार्ट तैयार कर लिया है. शहर के अंदर गुरुवार से भरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इसके लिए शहर के 12 […]
शहर में दशहरा पर्व को लेकर लगने वाले मेले में काफी भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रूप चार्ट तैयार कर लिया है. शहर के अंदर गुरुवार से भरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इसके लिए शहर के 12 स्थानों पर बैरियर लगायी गयी है. यह आदेश दसवीं पूजा तक जारी रहेगा.
पूर्णिया : शहर में रूट चार्ट के तहत सभी बैरियर पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. वाहनों का रूट पूजा पंडालों से दूर हटकर बनाया गया है. रूट चार्ट से संबंधित जिला प्रशासन का संयुक्त आदेश शहर में प्रभावी हो गया है. शहर के अंदर संध्या 4:00 बजे से 12 बजे रात तक कोई भी फोर-व्हीलर प्रवेश नहीं करेगा. जारी रूट चार्ट के तहत भट्टा बाजार जाने वाली सभी गाड़ियों को काली बारी चौक पर मुड़ जाना होगा. वहां से सभी वाहन हर्षा होटल के रास्ते से होते हुए जिला स्कूल तक जायेंगे और वही पार्किंग करेंगे. पार्किंग के लिए पुलिस भी तैनात की गयी है.
आस्था मंदिर से भट्ठा बाजार की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को भी जिला स्कूल में ही पार्किंग करना पड़ेगा. उधर नेवालाल चौक की तरफ से आने वाली सभी गाडियां सुदीन चौक पर मुड़ जायेंगी और पॉलिटेक्निक चौक की ओर चली जायेंगी. हालांकि नेवालाल चौक से आने वाली सभी गाड़ियों को सीधे बायपास होते हुए पाॅलिटेक्निक चौक रोड जाने के निर्देश दिये गये हैं. इसके रजनी चौक के पास, उर्दू स्कूल, काली फ्लोर मिल के पास, केपी मार्केट, नेताजी चौक के पास शंकर चौक के पास भी वाहनों को रुकने की जगह दी गयी है.
शहर में लगाये गये दर्जन भर बड़े बैरियर
शहर में 12 बैरियर ऐसे हैं, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इनमें झंडा चौक, लखन चौक, रजनी चौक, खीरू चौक, भट्ठा दुर्गाबाड़ी के पास, जिला स्कूल रोड, आस्था मंदिर, पॉलिटेक्निक चौक, केपी मार्केट, थाना चौक आदि समेत दर्जन भर बड़े बैरियर हैं. किसी भी वाहन को यहां से पार करना मुश्किल होगा.
सफाई पर दिया गया है विशेष ध्यान : मेयर
मेयर विभा कुमारी ने बताया कि शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से विशेष रूप से पुराने वेपर लाइट और हाइमास्ट लाइटों की मरम्मत की गयी है. जो भी वेपर और हाइमास्ट बंद पड़े थे, अब जगमग कर रहे हैं. प्रत्येक वार्ड में 10 नये वेपर लाइट भी लगाये गये हैं, ताकि विजयादशमी के मौके पर रात के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. कहा कि पर्व को लेकर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा गया है. न केवल कचरे का निष्पादन किया गया है, बल्कि जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया है. मच्छरों पर नियंत्रण के लिए लगातार फॉगिंग मशीन से छिड़काव किया जा रहा है.
गंगा-दार्जिलिंग रोड पर खास नजर
शहर गंगा-दार्जिलिंग रोड पर इस बार दशहरा के अवसर पर खास नजर रहेगी. इस रोड में अतिरिक्त पुलिस की भी व्यवस्था की गयी है. इस रोड पर किसी भी तरह के खतरनाक वाहन परिचालन पर रोक रहेगी. एक बाइक पर एक से अधिक सवारों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
विधि व्यवस्था में चूक बर्दाश्त नहीं
शहर के अंदर आने वाले जितनी भी प्रवेश द्वार हैं, उन पर खास नजर है. वहां पुलिस की पैनी नजर रहेगी. ऐसे जगहों पर दंडाधिकारियों को भी चौकस रहने कहा गया है. विधि व्यवस्था में चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
प्रदीप कुमार झा, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement