21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पूर्णिया : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए बुधवार की दोपहर एसपी निशांत कुमार तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च सहायक खजांची थाना से प्रारंभ हुआ. एसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों का दल रजनी चौक से ततमा टोली, रामजानकी ठाकुरबाड़ी होते हुए दुर्गाबाड़ी स्थित […]

पूर्णिया : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए बुधवार की दोपहर एसपी निशांत कुमार तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च सहायक खजांची थाना से प्रारंभ हुआ. एसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों का दल रजनी चौक से ततमा टोली, रामजानकी ठाकुरबाड़ी होते हुए दुर्गाबाड़ी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंच कर झंडा चौक, लखन चौक, खीरू चौक होते हुए आरएनसाह चौक पहुंच कर समाप्त हुआ.

इस दौरान एसपी ने भट्ठा बाजार में लगने वाले जाम की समस्या के समाधान का निर्देश दिया. रामजानकी मंदिर, दुर्गाबाड़ी मंदिर एवं पुलिस ठाकुरबाड़ी में युवा वोलेंटियर की तैनाती के लिए पूजा समिति को कहा गया. वहीं पूजा पंडाल में महिलाओं वं पुरूषों के लिए अलग-अलग बैिरकेडिंग करने के निर्देश दिये. एसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पूजा समिति एवं अखाड़े बगैर लाइसेंस के जुलूस नहीं निकाल सकेंगे. जुलूस का भौतिक सत्यापन किया
गया है.
रास्ते में जुलूस को असामाजिक तत्व बाधा नहीं पैदा करे, इसके लिए सादे लिवास में महिला एवं पुरूष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. शहरी क्षेत्र में 24 घंटा पेट्रोलिंग की जा रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियातन सभी कार्रवाई की जा रही है. बताया कि पूजा की व्यवस्था में बड़ी संख्या में युवाओं को शामिल किया गया है.
इनमें से अधिकांश पूजा पंडाल में वोलेंटियर का काम करेंगे. फ्लैग मार्च में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, सार्जेंट मेजर विनोद कुमार मिश्र, सदर अंचल निरीक्षक अमर कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय, अवर निरीक्षक मानुतोष कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें