21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पांच जोन में बंटा शहर

पूर्णिया : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर पूर्णिया शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और वाहनों के कागजातों की जांच करने तथा अवैध पार्किंग हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान को सुव्यवस्थित रूप से चलाने हेतु शहरी क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में एक वरीय प्रशासनिक […]

पूर्णिया : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर पूर्णिया शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और वाहनों के कागजातों की जांच करने तथा अवैध पार्किंग हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान को सुव्यवस्थित रूप से चलाने हेतु शहरी क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में एक वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से जिम्मेदारी दी गयी है.

जोन संख्या-1 में पंचमुखी मंदिर से लाईन बाजार, कटिहार मोड़, खुश्कीबाग तक के लिए अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मनोज कुमार सुधांशु को तैनात किया गया है. वहीं जोन संख्या-2 में पंचमुखी मंदिर से गिरजा चौक होते हुए मधुबनी मंझेली चौक तक के लिए उप विकास आयुक्त-सह-नगर आयुक्त रामशंकर एवं पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार दिवाकर को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं जोन संख्या-3 फोर्ड कंपनी चौक से पूर्णिया बस पड़ाव होते हुए मरंगा थाना तक के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही एवं थानाध्यक्ष मंरगा देवराज राय को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

जोन संख्या-4 संपूर्ण गुलाबबाग क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजकुमार साह को जिम्मेवारी दी गयी है. जोन संख्या-5 लाईन बाजार चौक से रजनी चौक होते हुए नेवालाल चौक तक निदेशक डीआरडीए अविनाश कुमार एवं थानाध्यक्ष सहायक थाना पंकज कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने जोन के अंतर्गत अवैध पार्किंग हटाने एवं वाहनों की कागजातों की जांच कर गड़बड़ी पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत जुर्माना कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें