मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगयान पंचायत से होकर गुजरनेवाली नहर के साइफन के समीप सोमवार की सुबह जेबीसी नहर की उपशाखा में कुछ अवशेष देख लोग भड़क गये. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, लेकिन जिला प्रशासन, स्थानीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों […]
मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगयान पंचायत से होकर गुजरनेवाली नहर के साइफन के समीप सोमवार की सुबह जेबीसी नहर की उपशाखा में कुछ अवशेष देख लोग भड़क गये. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, लेकिन जिला प्रशासन, स्थानीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की तत्परता व स्थानीय ग्रामीणों की समझदारी से माहौल शांत हो गया.
हालांकि इससे पहले इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ग्रामीणों को समझा कर शांति की व्यवस्था करा रहे थे. इसी दौरान असामाजिक लोगों ने एसडीएम की गाड़ी को नहर में ही पलट दिया. स्थिति खराब देख एसडीएम, एएसपी राजेश कुमार व एसडीपीओ वहां से निकल गये थे. दोपहर बाद करीब तीन
बजे जिला पदाधिकारी मोहम्मद सोहैल पूरी
एसडीएम की गाड़ी…
प्रशासनिक तैयारी के साथ सिंगियान नहर पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुमार, एएसपी राजेश कुमार, डीडीसी मिथिलेश कुमार, मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, भेलाही थानाध्यक्ष अमित कुमार, सुबोध कुमार, मनीष कुमार, राजेश कुमार, विपिन कुमार सहित जिले के लगभग सभी जनप्रतिनिधि मामले को शांत करने में और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में लगे थे. वहीं पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव व मंत्री रमेश ऋषि देव ने भी जनता को समझाने का प्रयास किया. डीएम ने पूर्णिया से कमिश्नर के पहुंचने की भी सूचना दी. इस वार्ता के बाद ग्रामीण संतुष्ट थे.
मधेपुरा के डीएम मो सोहैल ने कहा िक लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसा करनेवालों पर पूरी कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. अन्य जिलों से समन्वय स्थापित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त के सामने वार्ता की जायेगी. यहां के लोग शांतिप्रिय हैं. जो अवशेष हैं, उसे डिस्पोज किया जा रहा है. नहर का पानी बंद करा दिया गया है. लोगों से वार्ता की गयी है, वे पूरी तरह संतुष्ट हैं. डीएम ने कहा कि पुलिस को नहर के ऊपरवाले इलाके में भेज रहे हैं. मामले की जांच के लिए एसडीपीओ के अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी.
नहर में कुछ अवशेष मिलने के बाद भड़का आक्रोश
जिला प्रशासन राजनीतिक दल व ग्रामीणों की समझदारी से संभला मामला