पूर्णिया : चोरी की घटना के महज छह घंटे के अंदर चोरी के सामान के साथ चोर को सहायक खजांची थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बल्कि चोरी की घटना का पटाक्षेप ही कर लिया. गिरफ्तार चोर को केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. गिरफ्तार चोर का नाम मोनू मंडल है. वह आजाद कालोनी का रहने वाला बताया जाता है. मामले के अनुसंधानकर्ता एसके मिश्रा हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की रात रजनी चौक पर एक पान दुकानदार अवहनाश मिश्रा के गुमटी में चोरी हुई थी. चोरी महज 15 से 20 हजार की थी. इसमें चोर ने दुकान से लगभग सारा सामान चुरा लिया था.
BREAKING NEWS
छह घंटे में खुलासा, चोर गिरफ्तार
पूर्णिया : चोरी की घटना के महज छह घंटे के अंदर चोरी के सामान के साथ चोर को सहायक खजांची थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बल्कि चोरी की घटना का पटाक्षेप ही कर लिया. गिरफ्तार चोर को केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. गिरफ्तार चोर का नाम मोनू मंडल है. वह आजाद कालोनी का […]
क्या था मामला : मंगलवार की रात अविनाश शर्मा के पान की गुमटी का ताला तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया गया था. सवेरे इसका पता चला. पुलिस में रपट लिखायी गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों से सघन पूछताछ किया और छापा मार कर सही निशाना साध लिया. हालांकि मोनू के भाई को भी गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उसकी संलिप्तता नहीं पाए जाने की स्थिति में उन्हें छोड़ दिया गया.
बरामद सामान : बरामद सामान में कोई कीमती सामान नहीं था. मगर हॉर्लिक्स, कम्प्लान, सेरेलेक, फेयर एंड लवली तथा रजनीगंधा समेत 15 आइटम बरामद किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement