बनमनखी : बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की शाम सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने रुपये के साथ-साथ सब्जी भरा झोला भी अपने साथ ले गया. घटना की सूचना तत्काल ही दूरभाष पर थानाध्यक्ष को दी गयी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पीड़ित सीएसपी संचालक ने बाद में लूट के संदर्भ में मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटेे तीन लाख रुपये
बनमनखी : बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की शाम सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने रुपये के साथ-साथ सब्जी भरा झोला भी अपने साथ ले गया. घटना की सूचना तत्काल ही दूरभाष पर थानाध्यक्ष को दी गयी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पीड़ित सीएसपी संचालक ने […]
सीएसपी संचालक विकास मिश्रा ने बताया कि सोमवार को अपने भाई सुभाष मिश्रा के साथ बनमनखी मुख्य शाखा से राशि निकाल कर रसाढ सीएसपी जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में हृदयनगर चौंक से उत्तर नहर के समीप दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने रोक कर हथियार के बल पर तीन लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया. श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त पांचों अपराधियों ने रुपये से भरा बैग हासिल करने के बाद दोनों भाई का जेब भी टटोला और बाइक की डिक्की की तलाशी भी लिया.
जाते-जाते बाइक पर रखा सब्जी भरा झोला भी अपने साथ ले गया. पीड़ित भाइयों ने बताया कि सभी अपराधी जानकीनगर की ओर फरार हो गये. उन्होंने यह भी कहा कि घटना की तत्काल ही सूचना दूरभाष पर थानाध्यक्ष को दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो अपराधियों को पकड़ा जा सकता था. थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने लूटपाट की घटना की पुष्टि की है, लेकिन इस मामले कुछ भी बताने से इनकार किया है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. जबकि घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement