21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्ट कारोबारी को मारी गोली, घायल

वारदात. बाइकसवार अपरािधयों की करतूत शहर में एक बार िफर बाइकसवार अपरािधयों का मनोबल बढ़ गया है. सोमवार को बाइकसवार दो अपरािधयों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पर गोली चलायी. गोली उनके गलफर में लग कर एक महिला के पेट लग गयी. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पूर्णिया : बाइकसवार दो अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट […]

वारदात. बाइकसवार अपरािधयों की करतूत

शहर में एक बार िफर बाइकसवार अपरािधयों का मनोबल बढ़ गया है. सोमवार को बाइकसवार दो अपरािधयों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पर गोली चलायी. गोली उनके गलफर में लग कर एक महिला के पेट लग गयी. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पूर्णिया : बाइकसवार दो अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी का पीछा कर गोली चलायी, जो गोली ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के दाहिने गलफर में लगी और यही गोली सड़क किनारे खड़ी एक महिला के पेट में जा लगी. घटना सोमवार दोपहर सदर थाना क्षेत्र के बेलौरी स्थित कालीघाट के निकट हुई. गोली से घायल ट्रांसपोर्ट व्यवसायी बेलौरी निवासी नीरज यादव एवं महिला कटिहार मोड़ स्थित आनंदनगर निवासी अनिल दास की पत्नी पुष्पा देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना को लेकर घायल नीरज यादव ने बताया कि वे अपने मित्र बेलौरी के सागर यादव के साथ बाइक से बेलौरी से खुश्कीबाग जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो लोग उसके निकट पहुंच कर पीछे बैठे युवक ने उस पर पिस्टल से गोली चला दी और कटिहार मोड़ की ओर तेजी से भाग निकला. बताया कि अपराधी द्वारा एक ही गोली चलायी गयी, जो उन्हें जख्मी कर सड़क किनारे खड़ी एक महिला को लगी. श्री यादव ने बताया कि वे और सागर यादव ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं. घायल महिला पुष्पा देवी ने बताया कि वे अपनी पुत्री के मैट्रिक का प्रमाणपत्र लेने बेलौरी हाइस्कूल आयी थी. घर लौटने के क्रम में अपराधी की चलायी गयी गोली उन्हें भी लग गयी. घटना को लेकर सदर अस्पताल में घायल परिजनों की भीड़ लग गयी. मौके पर सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर घटना का जायजा लिया और सागर यादव को थाना लाकर सघन पूछताछ की.
जान मारने की नीयत से चलायी थी गोली
घटना की तफ्तीश कर रहे सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के उपरांत स्पष्ट हो गया है कि आपसी दुश्मनी में अपराधियों ने गोली चलायी. बताया कि अपराधी ने जान मारने की नीयत से गोली सिर पर निशाना साध कर चलाया था, लेकिन नीरज यादव बाल-बाल बच गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के निकट लगा सीसीटीवी बिजली नहीं रहने के कारण बंद था. इसी वजह से अपराधियों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. बताया कि नीरज यादव पूर्व में शराब का कारोबार करता था. उसकी उफरैल के मंटा यादव से दुश्मनी चल रही है, जिसकी जांच की जा रही है. बताया कि शीघ्र ही इस कांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सदर थाना क्षेत्र के बेलौरी कालीघाट पर हुई घटना
पल्सर बाइक पर सवार थे दो अपराधी, कटिहार मोड़ भागे
घायल ट्रांसपोर्ट व्यवसायी व महिला का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, बेटी का सर्टििफकेट लेने आयी थी महिला
पुलिस ने बताया आपसी दुश्मनी में चलायी गयी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें