21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर की गोली मार कर हत्या

घटनास्थल से महिला के पैर की अंगूठी और खोखा बरामद मधेपुरा के महेशवा गांव का रहनेवाला था डबलू कुमार धमदाहा(पूर्णिया) : कवैया गांव में गोली मार कर एक किशोर की हत्या कर लाश केले के खेत में फेंक दी गयी. इस हत्याकांड को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है. घटना मंगलवार रात की […]

घटनास्थल से महिला के पैर की अंगूठी और खोखा बरामद

मधेपुरा के महेशवा गांव का रहनेवाला था डबलू कुमार
धमदाहा(पूर्णिया) : कवैया गांव में गोली मार कर एक किशोर की हत्या कर लाश केले के खेत में फेंक दी गयी. इस हत्याकांड को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है. घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करा लिया है और कांड की गहन तफ्तीश शुरू कर दी है. मामले का खुलासा नहीं हो पाया है.
किशोर की गोली…
मृतक का नाम डब्लू कुमार(15) बताया जा रहा है. उसकी हत्या सीने में गोली मार कर की गयी है. इतना ही नहीं उसके गर्दन पर भी गंभीर मरोड़ है. मामले में पुलिस हत्यारों का पता लगा रही है. पुलिस इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर देख रही है. उसके करीबी दोस्तों का भी पता लगाया जा रहा है. मृतक मधेपुरा जिले के महेशवा का रहने वाला था. वह बचपन से ही कवैया गांव में अपने नाना आनंदी ठाकुर के यहां रहता था. उसके परिजनों ने बताया कि डब्लू मंगलवार की देर शाम करीब 7:30 बजे दूध लाने की बात बोल कर साइकिल लेकर घर से निकला था. काफी देर हो जाने पर भी जब वह नहीं लौटा तो उसके नाना आनंदी ठाकुर ने काफी खोजबीन की. उसने बताया कि मृतक कई बार माधवनगर में अपने रिश्तेदार के यहां भी रात में रुक जाता था. उसी भरोसे में श्री ठाकुर रह गये. लेकिन बुधवार की सुबह असली खेल का पता चला जब उसकी हत्या की खबर मिली. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कवैया से बिशनपुर जाने वाली पक्की सड़क के किनारे चंदीप मंडल जब अपने केला खेत में स्प्रे करने पहुंचे तो उसने एक शव को खेत में देखा. इसके बाद उसने हल्ला कर लोगों को बुलाया. खेत में मिले शव की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. शव को देखने वालों का तांता लग गया. डबलू को सीने पर दाएं तरफ गोली के निशान थे. साथ ही सिर के पीछे भी जबर्दस्त प्रहार के निशान हैं. सिर पर प्रहार के कारण मृतक का पूरा चेहरा खून से लथपथ था. इस कारण ग्रामीणों को उसे पहचानने में मुश्किल हो रही थी. शव की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों ने शव के चेहरे पर पानी डाला तो उसका चेहरा साफ हुआ. इसके बाद मृतक की शिनाख्त गांव के ही आनंदी ठाकुर के नाती डब्लू कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष के ने घटना स्थल का मुआयना करने पर एक महिला के पैर की अंगूठी और गोली का खोखा बरामद हुआ है. इससे प्रथम दृष्टया हत्या का कारण प्रेम प्रसंग भी माना जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कौन था मृतक
मृतक डब्लू मूलतः मधेपुरा जिला अंतर्गत उदकिशनगंज अनुमंडल के महेशवा के भविषण ठाकुर का ज्येष्ट पुत्र था. वह बचपन से ही कवैया गांव में अपने नाना आनंदी ठाकुर के यहां रहता था. उसने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा भी द्वितीय श्रेणी से पास किया था. उसकी उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच कही जा रही है. उसने रामलाल महाविद्यालय माधवनगर में अपना नामांकन इंटर में करवाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें