पूर्णियाः जिला निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्णिया डीएम ने कहा कि लोक सभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर रोशनी, शौचालय, फर्नीचर, शेड, शामियाना आदि बुनियादी आवश्यकताओं की व्यवस्था करने की जवाबदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. जिला निर्वाची पदाधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा में मतदान की अवधि एक घंटे बढ़ा दी गयी है.
चूंकि अधिकांश मतदान केंद्र विद्यालयों में अवस्थित है इसलिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों के प्रभारी के माध्यम से बिजली का कनेक्शन लेने का निर्देश दिया गया है. विद्यालयों में अवस्थित मतदान केंद्रों पर रोशनी आदि बुनियादी सुविधा बहाल करने हेतु सभी विद्यालयों को पंचायत मद से 10-10 हजार रुपये उपलब्ध व्यवस्था हेतु दो-दो गैस पेट्रोमेक्स एवं सोलर लालटेन भी क्रय करने का निर्देश दिया गया है. महिला मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदान केंद्रों पर अस्थायी शौचालय का भी निर्माण कराने को कहा गया है. धूप और गरमी से बचाव हेतु शामियाना एवं बैठने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर कुरसी, दरी आदि की व्यवस्था भी करने को कहा गया है.
सभी एसडीओ, बीडीओ एवं सभी सेक्टर दंडाधिकारी को 18 अप्रैल तक उपरोक्त सभी व्यवस्था सुनिश्चित करा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी श्री वर्मा समाहरणालय सभा कक्ष में चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. इस बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त सहित अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए. जिला पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है.